Friday, June 21, 2013

इंटर पास 46 हजार शिक्षा मित्र भी पाएंगे प्रशिक्षण

इंटर पास 46 हजार शिक्षा मित्र भी पाएंगे प्रशिक्षण

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

एससीईआरटी ने एनसीटीई को भेजा प्रस्ताव
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार इंटर पास शिक्षा मित्रों को भी दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देने की तैयारी में जुट गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को प्रशिक्षण देने के लिए अनुमति देने का प्रस्ताव भेज दिया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद 46 हजार इंटर पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेश में मौजूदा समय एक लाख 70 हजार शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षण देकर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनाना चाहती है। मौजूदा समय एक लाख 24 हजार स्नातक पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए स्नातक होना अनिवार्य है पर शिक्षा मित्र रखने की योग्यता इंटर थी। इसलिए 46 हजार ऐसे हैं जिन्होंने शिक्षा मित्र बनने के बाद स्नातक नहीं किया। राज्य सरकार इन शिक्षा मित्रों को भी दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाना चाहती है।
पत्राचार बीटीसी वालों को फिर से प्रशिक्षण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 19 साल से पत्राचार बीटीसी दूसरे वर्ष का प्रशिक्षण पाने की लड़ाई करने वालों की आखिरकार सरकार ने सुधि ले ली है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी करते हुए 1996 से पूर्व एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को दूसरे साल का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) इस संबंध में शीघ्र ही प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी करेगा।

1 comment:

  1. We are urgently in need of Kidney donors with the sum of $500,000.00,Email: customercareunitplc@gmail.com

    ReplyDelete