Friday, June 21, 2013

शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी नहीं

शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी नहीं

6ब्रिटेन का सिर्फ एक इंस्टीट्यूट शीर्ष दस में

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


वाशिंगटन, रायटर : दुनियाभर में नई पीढ़ी की यूनिवर्सिटी तेजी से अपनी साख बना रही हैं। मगर आर्थिक तंगी और संसाधनों के अभाव में भारतीय विश्वविद्यालय विश्व की उन सौ सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी की सूची में जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं, जिनकी स्थापना को 50 साल से ज्यादा समय नहीं हुआ है। द टाइम्स द्वारा जारी सूची में 28 देश की यूनिवर्सिटी शामिल हैं, लेकिन भारत, चीन और रूस की एक भी इसमें स्थान नहीं बना पाई। 1बुधवार को जारी सूची में लगातार दूसरे साल दक्षिण कोरिया की पोहांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शीर्ष पर काबिज रही। टाइम्स अखबार की मैगजीन हायर एजुकेशन द्वारा जारी ‘100 अंडर 50’ रैंकिंग में स्विट्जरलैंड की इकोल पॉलिटेक्नीक फेडरल ऑफ लुसाने दूसरे, दक्षिण कोरिया की ही कोरिया एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तीसरे जबकि हांगकांग की यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चौथे स्थान पर रही। शीर्ष सौ में किसी भी अन्य देश के मुकाबले ब्रिटेन के 18 इंस्टीट्यूट शामिल हैं। सूची में फ्रांस, स्पेन और ताइवान के इंस्टीट्यूट ने भी जगह बनाई है। अमेरिका के आठ इंस्टीट्यूट में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के इरवाइन और सांता क्रूज के कैंपस पांचवें और 11वें स्थान पर रहे। वहीं डलास की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, शिकागो की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनायस, जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी, बाल्टीमोर काउंटी की द यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड और सैन एंटोनियो में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास शीर्ष 20 में जगह पाने में कामयाब रही। पिछले साल तीन इंस्टीट्यूट के मुकाबले इस साल ब्रिटेन की सिर्फ एक-यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क शीर्ष दस में स्थान बना सकी। यह रैंकिंग नामी गिरामी कैनेडियन मल्टीनेशनल मीडिया और इंफार्मेशन फर्म थामसन रायटर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर दी गई है। टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग के संपादक फिल बैटी ने कहा कि यह सूची दर्शाती है कि आम तौर पर सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की सूची में शीर्ष पर काबिज होने वाले प्रसिद्ध संस्थानों का उत्कृष्टता पर एकाधिकार नहीं है। हमें भारत में 50 साल से कम समय में स्थापित कोई ऐसी यूनिवर्सिटी नहीं मिली जो मानकों को पूरा करती हो। सूची में पुर्तगाल, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड और ईरान की यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। सूची में एक आनलाइन इंस्टीट्यूट, ब्रिटेन का द ओपन यूनिवर्सिटी भी शामिल है जो 600 कोर्स संचालित करता है।

No comments:

Post a Comment