Friday, June 21, 2013

टीजीटी-पीजीटी के लिए केंद्र निर्धारण भी समस्या

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा की तिथियों में फेरबदल कहीं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के लिए समस्या न बन जाए। इसके कुछ विषयों की परीक्षा की तिथियों को लेकर अभ्यर्थियों ने एतराज जताया है तो केंद्रों को लेकर भी समस्या खड़ी होने के आसार हैं। बोर्ड ने 11 मंडलों के जिलों को केंद्रों के लिए पत्र भेजा है लेकिन अधिकांश जगह से अभी जवाब नहीं मिला है। 1 गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। पूर्व में यह परीक्षा 21 जुलाई,28 जुलाई व चार अगस्त को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा क्रमश: 25 अगस्त, एक सितंबर व आठ सिंतबर को होगी। बोर्ड सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 25 अगस्त को प्रथम पाली में टीजीटी हिंदी,अंग्रेजी व विज्ञान और द्वितीय पाली में जीव विज्ञान, फिजिकल एजुकेशन, गृह विज्ञान व कामर्स की परीक्षा होगी। जबकि एक सिंतबर की पहली पाली में उर्दू, सामाजिक विज्ञान, संगीत व कृषि जबकि दूसरी पाली में संस्कृत, कला व गणित विषय की परीक्षाएं होंगी। आठ सितंबर को पहली पाली में फिजिक्स, अंग्रेजी संस्कृत, कामर्स, गणित, इतिहास, मनोविज्ञान, कृषि, भूगोल व कला जबकि द्वितीय पाली में रसायन, हिंदी, नागरिक शास्त्र,जीव विज्ञान,अर्थशास्त्र, उर्दू,शिक्षा शास्त्र,बॉटनी, फिजिकल एजुकेशन,संगीत व समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। 1जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा की तिथियों में फेरबदल कहीं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के लिए समस्या न बन जाए। इसके कुछ विषयों की परीक्षा की तिथियों को लेकर अभ्यर्थियों ने एतराज जताया है तो केंद्रों को लेकर भी समस्या खड़ी होने के आसार हैं। बोर्ड ने 11 मंडलों के जिलों को केंद्रों के लिए पत्र भेजा है लेकिन अधिकांश जगह से अभी जवाब नहीं मिला है। 1 गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। पूर्व में यह परीक्षा 21 जुलाई,28 जुलाई व चार अगस्त को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा क्रमश: 25 अगस्त, एक सितंबर व आठ सिंतबर को होगी। बोर्ड सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 25 अगस्त को प्रथम पाली में टीजीटी हिंदी,अंग्रेजी व विज्ञान और द्वितीय पाली में जीव विज्ञान, फिजिकल एजुकेशन, गृह विज्ञान व कामर्स की परीक्षा होगी। जबकि एक सिंतबर की पहली पाली में उर्दू, सामाजिक विज्ञान, संगीत व कृषि जबकि दूसरी पाली में संस्कृत, कला व गणित विषय की परीक्षाएं होंगी। आठ सितंबर को पहली पाली में फिजिक्स, अंग्रेजी संस्कृत, कामर्स, गणित, इतिहास, मनोविज्ञान, कृषि, भूगोल व कला जबकि द्वितीय पाली में रसायन, हिंदी, नागरिक शास्त्र,जीव विज्ञान,अर्थशास्त्र, उर्दू,शिक्षा शास्त्र,बॉटनी, फिजिकल एजुकेशन,संगीत व समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।

No comments:

Post a Comment