Friday, June 21, 2013

41,500 पुलिसकर्मियों की भर्ती को विज्ञापन जारी

41,500 पुलिसकर्मियों की भर्ती को विज्ञापन जारी

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

 लखनऊ। पुलिस विभाग में प्रस्तावित सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत पहले 41,500 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस विभाग में 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए सहमति बनी थी।
इनमें 35 हजार पद नागरिक पुलिस के आरक्षी के हैं जबकि चार हजार पद पीएसी के जवानों और ढाई हजार पद अग्निशमन कर्मियों के हैं। अगले सप्ताह भी भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाना है। इस बार 9,500 पदों के लिए विज्ञापन जारी होगा। इनमें दारोगा, प्लाटून कमांडर व सेकेंड फायर आफिसर के पदों को भरा जाना है।

No comments:

Post a Comment