Wednesday, May 15, 2013

NEW ADVERTISMENT 72825 PAR LUCKNOW HIGH COURT NE LAGAYI ROK


 UpTA*NEW ADVERTISMENT 72825 PAR LUCKNOW HIGH COURT NE LAGAYI ROK JULY ME HOGI NEXT HEARING.. NEWS SOURCE ETV U.P !

टीचर भर्ती मामले में हाईकोर्ट का यूपी सरकार को नोटिस आईबीएन-7 | 15-May 13:22 PM लखनऊ। लखनऊ हाईकोर्ट के एक फैसले से यूपी सरकार मुश्किल में फंस गई है। कोर्ट ने बेसिक शिक्षकों की भर्ती के मामले में सरकार से जवाब-तलब किया है। दरअसल, पिछले साल मायावती सरकार के कार्यकाल में 72,825 बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन यूपी में सपा की सरकार आने पर ये प्रक्रिया रद्द कर दी गई। भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई। इसी को लेकर कोर्ट ने सरकार से जवाब-तलब किया है। सरकार से जुलाई के दूसरे हफ्ते तक जवाब देने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment