Wednesday, May 15, 2013

जेईई बीएड 2013 ऑनलाइन काउंसलिंग की तैयारी

ऑनलाइन काउंसलिंग की तैयारी
• अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर । गोरखपुर विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की तैयारी में जुटा है। हालांकि इसके लिए अभी शासन और एनआईसी की स्वीकृति मिलनी बाकी है। 16 या 20 मई को इस संबंध में लखनऊ में बैठक होगी जिसमें विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, सचिव उच्च शिक्षा और एनआईसी के निदेशक भाग लेंगे।
राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म जमा कराने के बाद अब ऑनलाइन काउंसिलिंग के पीछे विश्वविद्यालय प्रशासन की सोच समय की बचत है। इसके तहत अभ्यर्थी को केवल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए काउंसिलिंग सेंटर पर आना होगा। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय ही उसे पांच हजार और पांच सौ रुपये का अलग-अलग ई-चालानजमा करना होगा।
प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान ही अभ्यर्थी को प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। यह सूची
www.upbed.nic.in

पर भी उपलब्ध रहेगी। इस सूची के माध्यम से अभ्यर्थी अपने घर या साइबर कैफे से सात दिनों के भीतर मनपसंद कॉलेज चुन सकेगा। इससे विद्यार्थी के समय की बचत होगी। इस संबंध में विवि के कुलपति प्रो.पीसी त्रिवेदी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि नई व्यवस्था स्वीकृत होने क ी स्थिति में काउंसिलिंग सेंटर की संख्या 26 से घटा कर 21 कर दी जाएगी।
निजी बीटीसी कॉलेजों का सत्र होगा नियमित
लखनऊ। प्रदेश में निजी बीटीसी कॉलेजों का सत्र अब नियमित किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के साथ निजी कॉलेजों में भी पढ़ाई 1 अक्तूबर से शुरू कराई जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वर्ष 2013-14 के लिए निजी कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए 15 जून तक आवेदन लिए जाएंगे और 15 अगस्त तक संबद्धता देने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 सितंबर तक छात्र आवंटित कर दिए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में डायट के साथ निजी बीटीसी कॉलेजों में कोर्स चल रहे हैं। निजी बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता देने और उसमें कक्षाएं शुरू करने के संबंध में कैलेंडर न होने की वजह से सत्र अनियमित चल रहा है। इसलिए यह तय किया गया है कि अब डायट के साथ निजी बीटीसी कॉलेजों में एक साथ कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं से तय अवधि में आवेदन लिया जाएगा और निश्चित समय के भीतर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद इसका निरीक्षण कराएगा।
छात्रों को मिलेगी ओएमआर शीट
नोएडा। सीबीएसई द्वारा आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम-मेन (जेईई-मेन) की परीक्षा देने वाले छात्र अपने सवालों के जवाब और अंकों का मिलान कर पाएंगे। 7 मई को घोषित रिजल्ट के आधार पर बोर्ड की ओर से छात्रों को जेईई-मेन के पेपर की उत्तर कुंजी (आंसर-की), ओएमआर शीट (ऑप्टिकल मार्क रीडिंग) की फोटो कॉपी और एग्जाम में छात्रों द्वारा इस्तेमाल की गई कैल्कुलेशन शीट की कॉपी दी जाएगी।
जेईई बीएड 2013

No comments:

Post a Comment