निजी बीटीसी कॉलेजों का सत्र होगा नियमित
निजी बीटीसी कॉलेजों का सत्र होगा नियमित
•
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश में निजी बीटीसी कॉलेजों का सत्र अब नियमित किया जाएगा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के साथ निजी कॉलेजों में भी
पढ़ाई 1 अक्तूबर से शुरू कराई जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार
ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वर्ष 2013-14 के लिए निजी कॉलेजों
को संबद्धता देने के लिए 15 जून तक आवेदन लिए जाएंगे और 15 अगस्त तक
संबद्धता देने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 सितंबर तक छात्र आवंटित कर
दिए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक रखने की
योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में डायट के साथ निजी बीटीसी कॉलेजों
में कोर्स चल रहे हैं। निजी बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता देने और उसमें
कक्षाएं शुरू करने के संबंध में कैलेंडर न होने की वजह से सत्र अनियमित चल
रहा है। इसलिए यह तय किया गया है कि अब डायट के साथ निजी बीटीसी कॉलेजों
में एक साथ कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा
परिषद (एनसीटीई) से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं से तय अवधि में आवेदन लिया
जाएगा और निश्चित समय के भीतर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
इसका निरीक्षण कराएगा। मानक पूरा करने वाली संस्थाओं को निश्चित समय के
भीतर ही संबद्धता दे दी जाएगी। मौजूदा समय प्रदेश में 388 निजी बीटीसी
कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में 19,400 सीटें हैं।
•1 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी पढ़ाई
No comments:
Post a Comment