Thursday, May 16, 2013

अध्यापकों की तबादला, समायोजन नीति- 2013 जारी

अध्यापकों की तबादला, समायोजन नीति- 2013 जारी
हर उच्च प्राथमिक स्कूल में होगा साइंस टीचर
अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। सूबे के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षिकाएं भी अब प्राइम पोस्टिंग पाएंगी। सरकार ने सोमवार को जारी अंतरजनपदीय परिषदीय अध्यापकों के स्थानांतरण-समायोजन नीति-2013 में यह प्रावधान किया है। शासन ने समायोजन-स्थानांतरण समिति को महिला शिक्षकों को अनिवार्य रूप से सड़क किनारे एवं शहरी क्षेत्र के आसपास के स्कूलों में तैनाती देने के निर्देश दिए हैं। नई नीति में समायोजन समिति को पुनर्गठित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अब मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) समिति के अध्यक्ष होंगे। जिला बेसिक निरीक्षक को सदस्य सचिव, जिला विद्यालय निरीक्षक या उनके द्वारा नामित को सदस्य और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा नामित अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सुनील कुमार की ओर से जारी स्थानांतरण नीति-2013 में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती अब छात्र क्षमता के आधार पर की जाएगी। जिले के भीतर शिक्षकों की पदोन्नति, तबादला और समायोजन 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों को पदोन्नति देने के लिए वरिष्ठता सूची जारी करते हुए इस पर 20 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी। 25 मई तक आपत्तियों का निस्तारण करके 31 मई को पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे। पदोन्नति प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों का स्थानांतरण और समायोजन किया जाएगा। स्थानांतरण वाले शिक्षकों को जुलाई के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से नई तैनाती वाले स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। जिन स्कूलों में अधिक शिक्षक हैं, वहां से कनिष्ठ शिक्षकों को ही हटाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment