अनुदेशक भर्ती में धांधली का आरोप, जांच के आदेश
रायबरेली, कार्यालय प्रतिनिधि: पिछले दिनों 30
अप्रैल को संविदा पर अनुदेशक पदों की भर्ती के लिए
साक्षात्कार लिए गए। इसमें कई अभ्यर्थी मौजूद
रहने के बाद भी साक्षात्कार में शामिल नहीं हो पाए।
इन्हीं में एक
जगता खेड़ा अमावां निवासी उर्मिला पुत्री शीतला दीन
ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को वह
समय से पहले पहुंच गई थी लेकिन उसका साक्षात्कार
नहीं लिया गया। डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में
उसने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच करवाने पर
अधिकारियों ने कहा कि आवेदन पत्र कार्यालय
को मिला ही नहीं, जबकि विभाग की वेबसाइट पर
उसका नाम अनुसूचित जाति वर्ग में 12 वें स्थान पर
और सामान्य वर्ग की सूची में 203 नंबर पर दर्ज
है। इसके बाद भी संबंधित अधिकारियों ने
उसका साक्षात्कार नहीं लिया। डीएम अमित गुप्ता ने
बीएसए ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया से जांच के
बाद रिपोर्ट मांगी है।
'मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। जानकारी के बाद
यदि सत्यता पाई जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी।'
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, बीएसए
No comments:
Post a Comment