Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Saturday, June 29, 2013
बीएड प्रवेश : दो जुलाई से होगी पूल काउंसिलिंग
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
गोरखपुर : बीएड 2013-14 सत्र के लिए कालेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी रिक्त रह गई 42,231 सीटों को भरने के लिए कवायद शुरू हो गई है। अब दो से सात जुलाई तक पूल प्रक्रिया द्वारा इन सीटों को भरने का प्रयास किया जाएगा। राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2013 के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि जिन केंद्रों पर सीटें खाली हैं यदि उन कालेजों का प्रशासन चाहे तो पूल काउंसिलिंग के लिए सहमति दे सकता है। इसके लिए उन्हें 30 जून तक कुलसचिव दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को अवगत कराना होगा। वहीं जो अभ्यर्थी इसमें शामिल होना चाहते हैं वह 29 जून से बीएड की वेबसाइट से अपना काउंसिलिंग पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
पूल प्रक्रिया दो से सात जुलाई तक चलेगी। इसके लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के तीन केंद्र और सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर को काउंसिलिंग केंद्र बनाया गया है।
यह है पूल काउंसिलिंग :
यह है पूल काउंसिलिंग :
- प्रवेश परीक्षा दिए वे सभी छात्र इसमें शामिल हो सकेंगे जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में एक नंबर भी पाया हो।
-अभ्यर्थी द्वारा इस प्रक्रिया में कालेज नहीं विश्वविद्यालय का विकल्प देना होता है। अभ्यर्थी को कालेज कौन सा मिलेगा यह उसकी मेरिट स्वत: तय करेगी।
- फीस पहले जमा होगी, जिसकी वापसी नहीं होती।
जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले अब 31 जुलाई तक 24
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : एक ही जिले के अंदर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के तबादले अब 31 जुलाई तक हो सकेंगे। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की प्रोन्नति के कारण शासन ने जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले व समायोजन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।1इससे पहले जिले के अंदर एक से दूसरे स्कूल में शिक्षकों के तबादले के लिए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की प्रोन्नति पिछले कई वर्षों से नहीं हुई थीं। प्रोन्नति होने पर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक या तो प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक बनते हैं या उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक। विगत कई वर्षों से प्रोन्नति न हो पाने के कारण उच्च प्राथमिक स्कूलों में पदोन्नति से भरे जाने वाले पद बड़ी संख्या में खाली थे। उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने शिक्षकों की प्रोन्नति करने का फैसला किया है। चूंकि अभी स्कूल बंद हैं। स्कूल खुलने पर ही शिक्षकों की पदोन्नति की कार्यवाही होगी। पदोन्नति होने पर शिक्षकों को नये सिरे से समायोजित करना होगा। शासन ने जिले के अंदर तबादलों की अंतिम तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है।जागरण ब्यूरो, लखनऊ : एक ही जिले के अंदर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के तबादले अब 31 जुलाई तक हो सकेंगे। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की प्रोन्नति के कारण शासन ने जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले व समायोजन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।1इससे पहले जिले के अंदर एक से दूसरे स्कूल में शिक्षकों के तबादले के लिए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की प्रोन्नति पिछले कई वर्षों से नहीं हुई थीं। प्रोन्नति होने पर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक या तो प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक बनते हैं या उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक। विगत कई वर्षों से प्रोन्नति न हो पाने के कारण उच्च प्राथमिक स्कूलों में पदोन्नति से भरे जाने वाले पद बड़ी संख्या में खाली थे। उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने शिक्षकों की प्रोन्नति करने का फैसला किया है। चूंकि अभी स्कूल बंद हैं। स्कूल खुलने पर ही शिक्षकों की पदोन्नति की कार्यवाही होगी। पदोन्नति होने पर शिक्षकों को नये सिरे से समायोजित करना होगा। शासन ने जिले के अंदर तबादलों की अंतिम तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है
शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के अभ्यर्थियों को हिंदी और अंग्रेजी ने खूब छकाया
वाराणसी (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा
(यूपी-टीईटी) के अभ्यर्थियों को हिंदी और अंग्रेजी ने खूब छकाया। पहली पाली
के अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र देख उनके पसीने छूट गए। अभ्यर्थियों
ने कुछ प्रश्नों के विकल्प गलत होने की भी शिकायत की।
गाजीपुर
की श्वेता द्विवेदी और वाराणसी की मोनाली सिंह ने कहा कि हिंदी और
अंग्रेजी के अलावा शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े प्रश्न बेहद कठिन थे।
हालांकि उनका कहना था कि पहली पाली के बजाए दूसरी पाली के प्रश्नपत्र आसान
रहे। बहरहाल, शुक्रवार को दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली में
22071 अभ्यर्थियों में से 20534 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 1537 अभ्यर्थी
गैरहाजिर रहे। शहर के 37 केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में परीक्षा
सकुशल संपन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि
पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न दस बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की
परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक हुई। द्वितीय पाली में कुल 3931 में से
3601 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि पहली पाली में कुल
150 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षार्थियों को चार विकल्पों में से एक सही
विकल्प चुनना था। दूसरी पाली में निबंधात्मक प्रश्न थे।
Thursday, June 27, 2013
UP PSC / PCS (Preliminary) सीधे सपाट प्रश्नों से खिले परीक्षार्थियों के चेहरे
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में इस बार सीधे और सपाट प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खुश कर दिया। सामान्य अध्ययन के पहले प्रश्नपत्र में अकेले करेंट अफेयर से 41 प्रश्न पूछे गए। करेंट अफेयर में ही क्रिकेट और फिल्म से जुड़े पांच और चार प्रश्न शामिल थे। बीते महाकुंभ से जुड़े दो प्रश्न पूछकर छात्रों की जानकारी परखी गई। दूसरे प्रश्नपत्र सीसैट में इस बार गणित के प्रश्नों को कम कर प्रतियोगियों को काफी राहत दी।
परीक्षार्थियों एवं विशेषज्ञों का मानना है कि करेंट अफेयर से 41 प्रश्न पूछे जाने से सहूलियत ही हुई। सामान्य अध्ययन के पहले प्रश्नपत्र में हर बार की तरह इस बार भी इतिहास से 26 प्रश्न, विज्ञान एवं पर्यावरण से 28, भूगोल से 19, अर्थव्यवस्था और राजव्यवस्था से 18-18 प्रश्न पूछे गए। सिविल सर्विस परीक्षा के विशेषज्ञ डॉ.अतुल मिश्र एवं रनीश जैन का कहना है कि सीधे और तथ्य पर आधारित एक लाइन के प्रश्न पूछे जाने से वन डे एग्जाम और गंभीर तैयारी करने वाले दोनों तरह के परीक्षार्थी लाभ में रहेंगे।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में महाकुंभ 2013 से जुड़े दो प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे गए। पूछा गया कि 10 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना की जांच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष कौन हैं। दूसरा प्रश्न शाही स्नान की तिथियों से था।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2012 में पहली बार शामिल किए गए सीसैट से परेशान परीक्षार्थियों के लिए 2013 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कुछ राहत देने वाली रही। इस बार आयोग ने गणित के प्रश्नों को कम करके छात्रों को खुश कर दिया। गणित से मात्र 13 प्रश्न पूछे गए जो पिछले बार 41 की अपेक्षा काफी कम रहे। इस बार रीजनिंग से 36, अंग्रेजी से 13, हिन्दी और हिन्दी गद्यांश से 24, सम्प्रेषण कौशल से 13 तथा डिसीजन मेकिंग से एक प्रश्न पूछा गया। विषय विशेषज्ञों रनीश जैन एवं डॉ. अतुल मिश्र ने बताया कि इस बार आयोग ने शिकायत दूर करने की कोशिश की है
UP PSC / PCS (Prelims) CSAT ANSWER KEY - GENERAL SCIENCE
UP PSC / PCS (Prelims) 2013 CSAT ANSWER KEY -
BTC : बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों की नौकरी का रास्ता साफ
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
बुलंदशहर : पिछले 19 सालों से प्रदेश के 10 जिलों के 1530 बीटीसी पत्राचार
अभ्यर्थियों की आजीविका पर मंडरा रहे संकट के बादल हट गए हैं। शासन ने
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इनका द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कराने
उपरांत समायोजन के लिए भारत सरकार को पत्र भेजने को कहा है।
बुलंदशहर, हापुड़, एटा, फिरोजाबाद, मथुरा, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, मऊ
और बलिया जिले के बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर हाईकोर्ट और
सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं। हर बार जीतने के बावजूद शासन स्तर के कुछ
अधिकारियों के कारण मामला अधूरा रह जाता था। गत 20 जून को उत्तर प्रदेश
शासन शिक्षा अनुभाग-11 के प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक तथा बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे
पत्र में कहा है कि शासनादेश संख्या 1627/15-11-2004-1439(67)/98, 27
दिसंबर 2004 एवं संशोधित शासनादेश संख्या 311/15-11-2005-1439(67)/98, 22
अप्रैल 2005 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या सीसी 20696 सर्वोच्च न्यायालय
के आदेश 17 दिसंबर 2009 एवं आदेश 26 मार्च 2010 के क्रम में शासन ने
निर्णय लिया है कि वर्ष 1996 से पूर्व के बीटीसी पत्राचार प्रशिक्षण से
संबंधित प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 1530 अभ्यर्थियों को द्वितीय
वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कराया जाए।
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों के
मामले में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार को लिखे पत्र में
प्रशिक्षण उपरांत समायोजन हेतु भारत सरकार को तर्क संगत पत्र भेजने को कहा
है। उक्त आदेशों से बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों की नौकरी में आने वाली
दिक्कत का दूर होना तय हो गया है। अभ्यर्थियों के लिए संघर्ष करने वाले
मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष केसी आर्य ने राज्य
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को भेजे पत्र में प्रदेश
के संबंधित डायटों को इस बाबत कार्रवाई शुरू करने के आदेश देने की मांग की
है। बता दें कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थी जिला
बुलंदशहर में हैं, जिनकी संख्या 585 है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई शासनादेश नहीं आया है। शासनादेश देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
News Source / Sabhaar : Jagran (26.6.13)
Subscribe to:
Posts (Atom)