वाराणसी (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा
(यूपी-टीईटी) के अभ्यर्थियों को हिंदी और अंग्रेजी ने खूब छकाया। पहली पाली
के अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र देख उनके पसीने छूट गए। अभ्यर्थियों
ने कुछ प्रश्नों के विकल्प गलत होने की भी शिकायत की।
गाजीपुर
की श्वेता द्विवेदी और वाराणसी की मोनाली सिंह ने कहा कि हिंदी और
अंग्रेजी के अलावा शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े प्रश्न बेहद कठिन थे।
हालांकि उनका कहना था कि पहली पाली के बजाए दूसरी पाली के प्रश्नपत्र आसान
रहे। बहरहाल, शुक्रवार को दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली में
22071 अभ्यर्थियों में से 20534 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 1537 अभ्यर्थी
गैरहाजिर रहे। शहर के 37 केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में परीक्षा
सकुशल संपन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि
पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न दस बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की
परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक हुई। द्वितीय पाली में कुल 3931 में से
3601 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि पहली पाली में कुल
150 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षार्थियों को चार विकल्पों में से एक सही
विकल्प चुनना था। दूसरी पाली में निबंधात्मक प्रश्न थे।
No comments:
Post a Comment