Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Saturday, May 25, 2013
LT GRADE Teacher Recruitment : केंद्र सरकार ने झटका दिया - एलटी नियुक्ति को टीईटी-दो अनिवार्य
Similar requirement of TET Qualification happens for TGT
Recruitment in KVS (Kendriya Vidyalay Sangathan) and Delhi State Govt.
Recruitment DSSSB etc.
-
देहरादून :
प्रदेश में एलटी
शिक्षक के रूप
में नियुक्ति की
राह तक रहे
हजारों बीएड प्रशिक्षितों
को केंद्र सरकार
ने झटका दिया
है। उन्हें शिक्षक
पात्रता परीक्षा (टीईटी) से
निजात नहीं मिलने
वाली। रोजगार के
लिए उन्हें भी
टीईटी-दो अनिवार्य
रूप से पास
करना होगा। केंद्र
सरकार के इस
फरमान के बाद
अब राज्य को
एलटी नियमावली में
संशोधन करना होगा।
शिक्षा महकमा इस कवायद
में जुट गया
है। इस वजह
से टीईटी परीक्षा
भी अब जल्द
कराने की तैयारी
है।
प्रदेश में एलटी
शिक्षकों के चार
हजार से ज्यादा
पद रिक्त हैं।
सिर्फ राष्ट्रीय माध्यमिक
शिक्षा अभियान के तहत
खुले 228 स्कूलों में शिक्षकों
के तकरीबन दो
हजार पद रिक्त
हैं। इन पदों
पर नियुक्ति के
लिए भी अब
बीएड प्रशिक्षितों को
टीईटी-दो पास
करना होगा। दरअसल,
एलटी शिक्षक कक्षा
छह से दसवीं
कक्षा तक पढ़ाते
हैं। छठवीं, सातवीं
और आठवीं कक्षा
इसके दायरे में
होने के कारण
केंद्र सरकार ने एलटी
नियुक्तियों में भी
टीईटी-दो को
अनिवार्य किया है।
इस बाबत राज्य
सरकार ने केंद्र
सरकार को पत्र
भेजा। अब केंद्र
सरकार ने राज्य
को पत्र भेजकर
इस संबंध में
स्थिति साफ कर
दी है। केंद्र
सरकार ने एलटी
नियुक्तियों के लिए
टीईटी-दो को
अनिवार्य बताया है। मौजूदा
व्यवस्था में एलटी
शिक्षकों की नियुक्ति
के लिए टीईटी-दो पास
करने का प्रावधान
नहीं है। कक्षा
छह से आठवीं
तक अध्यापकों के
सीटी संवर्ग को
काफी पहले मृत
संवर्ग घोषित कर एलटी
संवर्ग में समायोजित
किया जा चुका
है।
एलटी नियुक्तियों के लिए
टीईटी-दो पास
करने की व्यवस्था
अभी एलटी नियमावली
में नहीं है।
लिहाजा नियमावली में संशोधन
किया जाएगा। केंद्र
का फरमान मिलने
के बाद राज्य
सरकार के लिए
फिलहाल असहज स्थितियां
बन गई हैं।
सरकार अब बोर्ड
परीक्षा का मूल्यांकन
कार्य निपटने के
बाद टीईटी और
टीईटी-दो जल्द
आयोजित करने की
तैयारियों में जुट
गई है। शिक्षा
सचिव मनीषा पंवार
ने एलटी नियुक्तियों
के लिए टीईटी-दो अनिवार्य
किए जाने के
केंद्र सरकार के निर्देशों
की पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि
एलटी की नई
नियुक्तियां नई व्यवस्था
के तहत होंगी।
इसके लिए नियमावली
में संशोधन किया
जा रहा है।
उन्होंने स्वीकार किया कि
टीईटी जल्द आयोजित
की जाएगी
News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Thu, 25 Apr 2013
07:34 AM (IST))
LT Grade Teacher Recruitment UP : Next Hearing Date in Allahabad High Court is 27th May 2013
Pending
Special Appeal Defective : 405 of 2013 [Banda]
Petitioner: RAVENDRA KUMAR SHUKLA
Respondent: RAVINDRA BABU SHRIWAS AND 5 ORS.
Counsel (Pet.): J.H. KHAN
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-Against Final
Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 15/04/2013
Last Listed on: 20/05/2013 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely): 27/05/2013
This is not an authentic/certified copy of the information
regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained
under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may
be brought to the notice of OSD (Computer).
Anudeshak recruitment in UP 3rd Counselling on 31st May 2013
सहारनपुर। अनुदेशकों के लिए
बेसिक शिक्षा विभाग
में तीसरी काउंसिलिंग
31 मई को हो
सकती है। जिससे
शासन द्वारा निर्धारित
परिषद के 119 उच्च
प्राथमिक विद्यालयों के लिए
357 अनुदेशकों की भर्ती
प्रक्रिया जल्द पूरी
होने की संभावना
है।
प्रदेश सरकार ने उच्च
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों
की कमी को
पूरा करने के
लिए जिले में
357 अनुदेशकों की भर्ती
के आदेश दिए
थे। इसके लिए
प्रदेश स्तर पर
ऑनलाइन आवेदन मांगे गए
थे। प्राप्त आवेदनों
के आधार पर
शिक्षा विभाग आवेदकों की
दो बार काउंसिलिंग
करा चुका है।
लेकिन इसके बाद
भी परिषद द्वारा
निर्धारतसंख्या के अनुसार
चयन की प्रक्रिया
पूरी नहीं हो
पा रही है।
विभाग अब इन
अनुदेशकों की संख्या
को आवश्यकता अनुसार
पूरा करने के
लिए तीसरी काउंसिलिंग
कराने जा रहा
है।
शासन से निर्धारित
357 अनुदेशकों की संख्या
पहलीऔर दूसरी काउंसिलिंग में
भी पूरी नहीं
हो सकी। इसी
वजह से शासन
से तीसरी काउंसिलिंग
कराने के आदेशप्राप्त
हुए हैं।
मंजू सिंह, डायट प्राचार्य,
पटनी
Subscribe to:
Posts (Atom)