सहारनपुर। अनुदेशकों के लिए
बेसिक शिक्षा विभाग
में तीसरी काउंसिलिंग
31 मई को हो
सकती है। जिससे
शासन द्वारा निर्धारित
परिषद के 119 उच्च
प्राथमिक विद्यालयों के लिए
357 अनुदेशकों की भर्ती
प्रक्रिया जल्द पूरी
होने की संभावना
है।
प्रदेश सरकार ने उच्च
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों
की कमी को
पूरा करने के
लिए जिले में
357 अनुदेशकों की भर्ती
के आदेश दिए
थे। इसके लिए
प्रदेश स्तर पर
ऑनलाइन आवेदन मांगे गए
थे। प्राप्त आवेदनों
के आधार पर
शिक्षा विभाग आवेदकों की
दो बार काउंसिलिंग
करा चुका है।
लेकिन इसके बाद
भी परिषद द्वारा
निर्धारतसंख्या के अनुसार
चयन की प्रक्रिया
पूरी नहीं हो
पा रही है।
विभाग अब इन
अनुदेशकों की संख्या
को आवश्यकता अनुसार
पूरा करने के
लिए तीसरी काउंसिलिंग
कराने जा रहा
है।
शासन से निर्धारित
357 अनुदेशकों की संख्या
पहलीऔर दूसरी काउंसिलिंग में
भी पूरी नहीं
हो सकी। इसी
वजह से शासन
से तीसरी काउंसिलिंग
कराने के आदेशप्राप्त
हुए हैं।
मंजू सिंह, डायट प्राचार्य,
पटनी
No comments:
Post a Comment