Saturday, May 25, 2013

BTC : बीटीसी 2010 का रिजल्ट घोषित



लखनऊ : परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2010 बैच के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया है। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 2179 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 1902 उत्तीर्ण और 181 फेल हुए हैं। वहीं 95 परीक्षार्थियों के परिणाम अपूर्ण हैं जबकि पांच ने परीक्षा में अनुपस्थित थे

No comments:

Post a Comment