Thursday, February 12, 2015

UPTET SOCIAL MEDIA NEWS: 3 लाख की भर्ती के सपने देखना और दिखाना बंद हो !


शुभ प्रभात दोस्तों 

जो लोग 3लाख भर्ती की बात कर रहे हैं वो अपना सबकुछ खो चुके हैं अर्थात टेट मेरिट से बाहर हो चुके हैं इनलोगों का टेट मेरिट से नही हुआ तो 3लाख की बात करने लगे..( जिसका चयन टेट मेरिट से हो गया हैं वो भी इनको सपोर्ट कर रहे हैं ताकि सब का ध्यान फाईनल सुनवायी पे ना जाकर 3लाख की बात पे रहे जिससे अकेडमिक टीम 25 को कोई वकील खड़ा न कर पाये )
दोस्तो जितने लोग 3 लाख की बात कर रहे हैं उनका टेट मेरिट से नही हुआ और ना ही अकेडमिक से होगा इसलिये ये 3 लाख की बात कर रहे हैं क्योंकि टेट मेरिट से हुआ तो मेरा नही होगा अकेडमिक मेरिट से हुआ तो टेट नेतावो का नही होगा लेकिन जो लोग 3 लाख की बात कर रहे हैं भर्ती 72825 की हुई तो इनका किसी से नही होगा इसलिये इनको सपोर्ट करने से पहले 3प्रश्न जरूर सोचे फ़िर निर्णय ले क्या सही हैं क्या गलत हैं

SARKARI NAUKRI News 3 LAKH BHRTIYON KA RASTA SAAF




"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

प्रशिक्षु शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए गिरेगी मेरिट : प्रदेश भर में अब तक 41,612 ने किया जॉइन, हाईकोर्ट में सरकार जवाबी हलफनामा दाखिल करेगी

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में जब तक सारे रिक्त पद नहीं भर जाते तब तक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। तीसरे चरण की चयन सूची जल्द ही जारी की जाएगी। इस भर्ती में अब तक 41,612 पद भरे जा चुके हैं। बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और डायट प्राचार्यो को ये निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अब नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी और रिक्त पदों को भरने तक इसे रोका नहीं जाएगा। दूसरे चक्र में बंटे हुए नियुक्ति पत्र की कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि के बाद रिक्त पदों का ब्यौरा इकट्ठा कर चयन सूची जारी की जाए। टीईटी 2011 के रिजल्ट के मिलान के आदेश-सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नियुक्ति पत्र देने से पहले यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 के अंकों का मिलान जरूर किया जाए।

टीईटी : 82 अंक पाने वालों का रिजल्ट आज तथा मार्कशीट बृहस्पतिवार को जारी होगी, कोर्ट ने 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी क्वालीफाई करने का आदेश दिया था

इलाहाबाद। टीईटी-2011 में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट तथा मार्कशीट बृहस्पतिवार को जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। कोर्ट ने 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी क्वालीफाई करने का आदेश दिया है। इसी बाबत मार्कशीट और प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं। यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अंकपत्र और प्रमाणपत्र मंडल को भेज दिए जाएंगे। अभ्यर्थी वहीं से प्राप्त कर सकते हैं।

JOBAYO UPTET GOVERNMENT JOB News - टीईटी मार्कशीटों के फर्जीवाड़े की गोपनीय जांच शुरू

JOBAYO UPTET GOVERNMENT JOB  News
टीईटी मार्कशीटों के फर्जीवाड़े की गोपनीय जांच शुरू
  • कई प्रमाण पत्र ऐसे पाए गए हैं जिनके डाटा नाट फाउंड पाए गए

शाहजहांपुर। टीईटी प्रमाण पत्रों में हेरफेर करके प्रशिक्षु शिक्षकों की नौकरी पाने वालों के खिलाफ बीएसए के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। विभाग ने इस जांच को गोपनीय रखा है। इसमें जांच में कौन अधिकारी लगे हैं। इसे भी गोपनीय रखा गया है। इस संबंध में बीएसए राजेश कुमार का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए टीईटी 2011 के रिजल्ट से नियुक्ति पत्र पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के टीईटी अंकपत्रों को मैच किया जा रहा है।

ऐलान: पुलिस में होंगी 44 हजार भर्तियां!


सभी जिला मुख्यालय सड़कों से जुड़ जाएंगे

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दो साल में पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का दावा करते हुए कहा कि अब बुनियादी सुविधाओं के विकास पर सरकार का ज्यादा जोर रहेगा।

Thursday, February 5, 2015

जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 7 फरवरी से : 4 हजार पद खाली

जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 7 फरवरी से : 4 हजार पद खाली



खबर साभार : हिन्दुस्तान

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा 11 को : 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

लखनऊ। सूबे में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती किस स्तर पर पहुंची इसकी समीक्षा 11 फरवरी को होगी। प्रशिक्षु शिक्षकों की 69 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देने का अंतिम दिन कल है। अंतिम दिन नियुक्ति पत्र पाने वालों को भी ज्वाइनिंग के लिए तकरीबन एक सप्ताह से ज्यादा की मोहलत होगी। इसके बाद सभी जिलों के बीएसए को पूरे ब्योरा के साथ राजधानी तलब किया गया है। यहां सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर स्टेटस रिपोर्ट तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रशिक्षु शिक्षकों को फिलहाल संविदा शिक्षक के तौर पर नियुक्तिपत्र दिये जा रहे हैं। इसके तहत उन्हें आवंटित विद्यालयों में तीन महीने की सौद्धान्तिक ट्रेनिंग और बाद में इतने ही महीने की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उनकी परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वालों को ही सहायक अध्यापक का पद और नियमित तैनाती मिल सकेगी। सूत्रों का कहना है कि सभी 75 जिलों में चल रही प्रशिक्षु शिक्षको की भर्ती को लेकर कट-आफ जारी किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मौका मिल सके।

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com