UPTET GOVT. JOB NEWS:
एकजुट होकर याचिका दायर करेंगे टीईटी मोर्चा
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा इकाई की बैठक मंगलवार को कुंवर सिंह उद्यान में सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में आए तीन लाख प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों के संदर्भ में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नियुक्ति पा चुके या जो प्रक्रिया में है सभी लोग एकजुट होकर एक अच्छे अधिवक्ता के माध्यम से अपनी मांगों को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करें। इसके लिए हमें तन-मन-धन से लग जाना होगा। टीईटी संघर्ष मोर्चा के संयोजक मंत्री रवीन्द्र यादव का कहना है कि हमारी लड़ाई तीन लाख पदों के सापेक्ष है जिसमें सभी टीईटी उत्तीर्ण भाइयों का कल्याण संभव है। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम लोग एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उमेश कुमार, वीरेन्द्र राजभर, परमहंस, विघ्नेश्वर गौतम, अरविंद यादव, पंकज कन्नौजिया, रविन्द्र यादव, जनार्दन मौर्य, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार मौर्य, ज्ञानचंद्र गुप्ता, मनोज कुमार चौहान, वीरेन्द्र राजभर, वीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।