Friday, January 30, 2015

Job: Kasturba Gandhi Balika Vidhyalaya News : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती जल्द

जुलाई से छात्राओं को कंप्यूटर शिक्ष्ाा
सिद्धार्थनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की जानकारी देने के साथ कंप्यूटर की शिक्षा अनिवार्य करने का शासन से निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए सभी विद्यालयों में कंप्यूटर लगाए जाएंगे।

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT NEWS-1,2,3COUNSELING MEIN SELECT BUT REPLACED IN 4TH COUNSELING CASE IN ALLAHABAD HIGHCOURT

COURT NO - 5
JUSTICE - SUNITA AGRAWAL
WRIT NO - 5001/2015
NO - 15
PETI. - VIVEK KUMAR UPADHAYAY AND 29 OTHERS
PETI. ADV - ABHISEKH SRIVASTAVA
Vs.
STATE OF U.P. AND 3 ORS. C.S.C.
A.K. YADAV

District-ALLAHABAD D.O.F. 28/01/2015

"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT NEWS: अकेडमिक समर्थक अपना पूरा ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ नये विज्ञापन पे लगाये क्योंकि अभी अन्तिम ऑर्डर बाकी हैं !

शुभ संध्या दोस्तों
कुछ लोग नियुक्ति पत्र बंटने से इतने निराश हैं की की उनको लगता हैं अब कुछ नही होगा
तो दोस्तों में एक बात स्पष्ट कर दूँ अगर ये नियुक्ति पत्र नही बटा तो अपने केस पे कभी अंतिम निर्णय नही आयेगा.16 को सब कुछ अकेडमिक के पक्छ् मॆ था लेकिन 17 को सरकार विरोधी वातवरण के कारण अंतिम निर्णय नही आया और नियुक्ति पत्र ना बंटने के कारण एक वार फ़िर अन्तरिम निर्णय आ गया जो की श्रीमान दत्तु जी के निर्णय के बिल्कुल विपरीत एवम हास्यास्पद हैं

स्कूल की गड़बड़ी की गाज टीचरों पर गिरी

हरदोई। परिषदीय स्कूलों में अनियमितता मिलने पर परिषदीय स्कूलों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जहां प्रधानाध्यापक को निलंबन का नोटिस जारी किया गया। वहीं कई अन्य टीचरों का वेतन रोक दिया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. बृजेश मिश्र ने गुरुवार को विकास खंड हरियावां के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय अटिया असिगांव में प्रशिक्षु शिक्षक प्रीती शुक्ला अनुपस्थित मिली।

2600 शिक्षामित्रों के अभिलेख फूंके

अलीगढ़। गुरुवार की सुबह बीएसए दफ्तर में आग लग गई। आग दो कमरों में लगी। कमरों में शिक्षामित्रों के मूल प्रमाण पत्र और फोटो कापी रखी हुई थीं। आग सुबह सात बजे लगना बताया जा रहा है। इन दिनों दफ्तर में शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षामित्रों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज भी सामने आए हैं। बीएसए एसपी यादव की मानें तो आग सुबह दफ्तर की ऊपरी मंजिल पर लगी। ऊपरी मंजिल के दो कमरे आग की चपेट में आ गए। नाइट ड्यूटी कर रहे दुष्यंत सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे ऊपरी मंजिल के कमरों में धुआं उठता देखा।

प्रशिक्षु भर्ती मामले में आ रही शिकायतों के मद्देनजर शासन ने दिये बेसिक शिक्षा विभाग और डायट के मध्य तालमेल बनाने के निर्देश

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने शुरू : बेसिक शिक्षा सचिव की बैठक में लिया गया निर्णय
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार से दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने शुरू हो गए। पांच फरवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी। शासन ने इस दौरान बेसिक शिक्षा निदेशक और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) निदेशक को प्रतिदिन की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT: प्रशिक्षु भर्ती मामले में आ रही शिकायतों के मद्देनजर शासन ने दिये बेसिक शिक्षा विभाग और डायट के मध्य तालमेल बनाने के निर्देश

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने शुरू : बेसिक शिक्षा सचिव की बैठक में लिया गया निर्णय
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार से दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने शुरू हो गए। पांच फरवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी। शासन ने इस दौरान बेसिक शिक्षा निदेशक और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) निदेशक को प्रतिदिन की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

BTC -2013 : बीटीसी प्रशिक्षण में 10 जनपदों का विकल्प भरने की अंतिम तिथि को 4 फरवरी 2015 तक बढ़ाया गया : देखें विज्ञप्ति



"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH