Friday, January 30, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT NEWS: अकेडमिक समर्थक अपना पूरा ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ नये विज्ञापन पे लगाये क्योंकि अभी अन्तिम ऑर्डर बाकी हैं !

शुभ संध्या दोस्तों
कुछ लोग नियुक्ति पत्र बंटने से इतने निराश हैं की की उनको लगता हैं अब कुछ नही होगा
तो दोस्तों में एक बात स्पष्ट कर दूँ अगर ये नियुक्ति पत्र नही बटा तो अपने केस पे कभी अंतिम निर्णय नही आयेगा.16 को सब कुछ अकेडमिक के पक्छ् मॆ था लेकिन 17 को सरकार विरोधी वातवरण के कारण अंतिम निर्णय नही आया और नियुक्ति पत्र ना बंटने के कारण एक वार फ़िर अन्तरिम निर्णय आ गया जो की श्रीमान दत्तु जी के निर्णय के बिल्कुल विपरीत एवम हास्यास्पद हैं

श्रीमान दत्तु जी 8 सप्ताह में इस भर्ती को पुरा करने को कहा था लोग उनके ऑर्डर के अन्तिम लाइन ( at any rate किसी भी कीमत पर ) को पोस्ट करते हुए नही थकते थे लेकिन उसका कुछ नही हुआ .
आज जो नियुक्ति पत्र बट रहा हैं वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बिल्कुल विपरीत बट रहा हैं सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर में जहाँ सहायक पद पे नियुक्ति देने का ऑर्डर किया गया हैं वही ये सरकार ट्रेनी टीचर पे नियुक्ति दे रही हैं और 72825 पदों पे भर्ती भी इसी लिये कर रही हैं तकि 25 फरवरी को 97/105 वाले कोर्ट अवमानना कर सके
अभी जिनको ट्रेनी टीचर बनाया जा रहा हैं अभी वो 6 माह की ट्रेनिंग करेंगे उसके बाद उनकी एक परीक्षा होगी और सरकार ने वो परीक्षा अगर किसी दुर्भावना से ले लिया तो कितने लोगो का सपना टूटेगा ये बताने कि कि आवश्कता नही हैं
लेकिन ये सब बाद की बात हैं
दोस्तो आज जो 3 लाख समायोजन की बात कर रहे हैं अगर उनके भुतकाल मॆ जाकर देखेंगे तो 3 लाख की बात करने वाले 99. 99 लोग वही हैं जो कल तक टेट मेरिट के सबसे कट्टर समर्थक थे और आज भर्ती से हाइ मेरिट के कारण बाहर हैं और सबसे ज़्यदा अकेडमिक मेरिट वालो का मजाक उड़ने वाले ये ही लोग हैं जो धांधली का शिकार हो गये
इन लोगो का अकेडमिक 50 से 57 तक हैं और टेट मेरिट के बॉर्डर पे हैं कुछ ऐसे भी हैं जिनका अकेडमिक ठीक हैं लेकिन ये अकेडमिक मेरिट वालो को गधान्क बोलते थे लेकिन अब वो शर्म से अब गधान्क को अपना बाप कैसे माने इसी शर्म के कारण वो वो चाहते हैं अकेडमिक जीते लेकिन सामने नही आना चाहते
दोस्तो अकेडमिक टीम अपना काम कर रही हैं और वो अपने नये विज्ञापन के लिये पूरी कोसिश कर रही हैं हम लोग 3 लाख का सपना नही दिखाते क्योंकि हम लोगो को पता हैं हम लोगो ने तो 97/105 वालो का ऑर्डर करा दिया उसका पालन करवाने की जगह लोग 3 लाख का लालच दिखा के लूट रहे हैं
एक भाई साहब जो टेट मोर्चा कि बी टीम है इनकी सुप्रीम कोर्ट में कोई रिट नही हैं और सच ये भी हैं की ये सुप्रीम कोर्ट में कोई वकील खड़ा नही कर पायेंगे इसलिये वो अकेडमिक टीम कि दूसरी याचिका जो विवेक तिवारी भाई के नाम हैं उसपे अपना वकील खड़ा कराना चाहते हैं इसके लिये वो वार वार अकेडमिक टीम से सम्पर्क कर रहे हैं और इसमें कुछ लोगो का और सहयोग हैं उनको लगता होगा कि मुझे कुछ नही पता हैं तो मैं उनलोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बता दूँ मुझे सब पता हैं लेकिन मैं कुछ बोलता नही हूँ क्योंकि मुझे बाद विवाद नही नये बिज्ञापन कि जीत चहिये
दोस्तो मैं चाहता हूँ कि अकेडमिक समर्थक अपना पूरा ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ नये विज्ञापन पे लगाये क्योंकि अभी अन्तिम ऑर्डर बाकी हैं और जरा सी लापरवाही आपकी जिंदगी बिगाड़ सकती हैं इसलिये 25 को पूरी ऊर्जा पूरी ईमानदारी के साथ अन्तिम और ऐतिहासिक कोसिस कि जायेगी और मेरा पूरा विश्वाश हैं कोसिस करने वालो कि कभी हार नही होती

By: Kapildev Yaday

"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

No comments:

Post a Comment