- काउंसलिंग करा चुके तो भी आओ
- काउंसलिंग करा चुके तो भी आओ
- - चौथे चरण की काउंसलिंग की गाइड लाइन ने किया घनचक्कर
- - जनरल में 105 व इससे ऊपर के सभी कैंडिडेट्स को बुलाया
- - पहले ही काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों ने लगाई क्वैरी की झड़ी
ALLAHABAD: बेसिक
स्कूलों में सहायक
अध्यापक बनने के
की चाहत में
टीईटी ख्0क्क्
के अभ्यर्थी घनचक्कर
बन गए हैं.
फ्राइडे से 7ख्8ख्भ् शिक्षक
पदों पर नियुक्ति
के लिए शुरू
हुई चौथे चरण
की काउंसलिंग के
लिए जारी गाइड
लाइन ने अभ्यर्थियों
को पशोपेश में
डाल दिया है.
दरअसल न्यूनतम कट
ऑफ व इससे
ऊपर के सभी
कैंडिडेट्स को काल
कर लिया गया
है. इससे फ्राइडे
को भारी संख्या
में ऐसे कैंडिडेट
भी डायट पहुंचे
जो पहले ही
काउंसलिंग करा चुके
हैं. इससे यहां
गहमागहमी का माहौल
रहा.