Sunday, January 11, 2015

शिक्षक भर्ती परीक्षाः 75 अफसर रखेंगे नजर


इलाहाबाद । उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को होगी। पहले यह परीक्षा चार जनवरी को होनी थी लेकिन उस दिन त्यौहार पड़ जाने की वजह से परीक्षा एक सप्ताह टाल दी गई। इसमें 15 विषयों के लिए साढ़े पंद्रह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा इलाहाबाद में 20 केंद्रों पर होगी। परीक्षा पर 75 शिक्षक और अफसर नजर रखेंगे। पूरी परीक्षा को नौ जोन में बांटा गया है।

मजिस्ट्रेट को जोनल अधिकारी बनाया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जोन के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। 37 प्रोफेसर तथा एसोसिएट प्रोफेसर ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। इनके अलावा एक-एक क्लास-टू अफसर को हर केंद्र का प्रभारी बनाया गया है।

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित

इलाहाबाद (ब्यूरो)। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा 28 सितंबर को हुई थी। इसमें पहले चरण की परीक्षा में पास 33458 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 5621 पुरुष तथा 300 महिला अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनका साक्षात्कार फरवरी में होगा।


अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment