Wednesday, January 7, 2015

Government Job E-News: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में समूह ‘ग’ की भर्ती का मामला


आधी-अधूरी सूचनाओं ने आयोग की बढ़ाईं मुश्किलें

लखनऊ। रिक्त पदों का ब्यौरा देने में विभागों की चलताऊ कार्यशैली ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रिक्तियों की सूचना पाने के बाद जनवरी में विज्ञापन निकालने की योजना पर काम कर रहे आयोग की उम्मीदों को झटका लगा है। आधी-अधूरी सूचनाओं से हैरान आयोग विभागों को पूर्व से दिए गए प्रोफार्मा पर सूचनाएं देने के लिए रिमाइंडर जारी करने जा रहा है।

अध्यापक शिक्षा के 9 कोर्स शुरू करेंगे विश्वविद्यालय

एनसीटीई ने तैयार किए हैं कुल 15 पाठ्यक्रम, नौ उच्च शिक्षा स्तर के
इलाहाबाद/कानपुर। शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवाओं को अब तकनीकी व चिकित्सा क्षेत्र की तरह विशेषज्ञता हासिल करनी होगी। इस मकसद से आगामी सत्र से 15 पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। इनमें नौ कोर्स उच्च शिक्षा स्तर के हैं, जिन्हें विश्वविद्यालयोंऔर कॉलेजों में शुरू होना है। इन पाठ्यक्रमों में दो वर्षीय बीएड, एमएड, इंटीग्रेटेड, डिप्लोमा कोर्स आदि शामिल हैं। इनमें कई पाठ्यक्रमों में बारहवीं के बाद ही दाखिला मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद तथा राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसका खाका तैयार कर लिया है। यूजीसी ने पत्र लिखकर देशभर के सभी विश्वविद्यालयोंको मानक के अनुसार तैयारी कर आगामी सत्र से इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने को कहा है। आगे की रणनीति तय करने को एनसीटीई की जयपुर में इसी सप्ताह बैठक बुलाई गई है।

UPTET Government Job e-News : SHIKSHA MITRA KI KHALEE SEATS DUSRE ABHYARTHEEYON KO MILENGEE KI NAHIN

SHIKSHA MITRA KEE 7200 SEATS HAIN JISMEN SE MUSHKIL SE 1000-1500 SEATS HEE BHAR PAAYEE HAIN.
2-2.5 LAKH SHIKSHA MITRON MEIN SE MUSHKIL SE 1000-1500 CANDIDATE HEE UPTET 2011 PASS KAR PAYE THE. AUR UPTET 2011 PASS B ED CANDIDATE 3 LAKH SE BHEE JYADA HAIN

UPTET Government Job e-News : 6TH COUNSELING CUTOFF JRT TEACHER UP - गणित-विज्ञान के शिक्षकों की काउंसिलिंग आज

मैनपुरी, भोगांव: परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान के शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति होने की चाहत में बुधवार को डायट पर काउंसिलिंग में आवेदकों की आमद होगी। छठवें चरण की काउंसिलिंग के लिए शासन के निर्देश पर जनपद में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को विज्ञान के खाली पड़े पदों के लिए आवेदक चयन समिति के समक्ष काउंसिलिंग की औपचारिकताओं को पूर्ण करने पहुंचेंगे।

RTE ACT : प्राइमरी स्कूलों में नए सत्र से परीक्षाएं बंद

लखनऊ। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई एक्ट) लागू होने के चार साल बाद सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) नए शैक्षिक सत्र से लागू होगा। आरटीई एक्ट में शैक्षिक स्तर को जांचने के लिए छमाही या वार्षिक परीक्षाओं की जगह पूरे वर्ष भर के मूल्यांकन पर जोर है। इसके बाद परीक्षाएं बंद हो जाएंगी।इसे लागू करने के लिए अब अधिकारियों का प्रशिक्षण होने जा रहा है।

मदरसा शिक्षकों का बढ़ा मानदेय, आदेश जारी : 1000 से 3000 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी

  • मदरसा शिक्षकों का बढ़ा मानदेय, आदेश जारी
  • 1000 से 3000 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर इन्हें नए साल का तोहफा दिया है। इनके मानदेय में एक हजार से तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। मंगलवार को इस बारे में औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए। अतिरिक्त मानदेय प्रदेश सरकार अपने बजट से देगी।

Government Job e-News : 72825 Vacancy: चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 19 से

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती

 27 तक ग्रहण करना होगा कार्यभार

 रिक्त पदों के लिए 29 से फिर जारी होंगे नियुक्ति पत्र


Click here to enlarge image
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार चयनित अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को शैक्षिक दस्तावेजों समेत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जाना होगा। वहां दस्तावेज जमाकर नियुक्ति पत्र लेना होगा। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक कार्यभार ग्रहण करना होगा। 

Government Job e-News : AAJ BHEE HAI SACHIV VA BSA MEETING, SHIKSHA MITRON KI SEATS PAR HO SAKTA HAI FAISLA

APUSHTA KHABAR KE SAATH JANKAREE -
(KHABAR KI PUSHTI KE LOYE KUCH SAMAY INTJAAR KAREN) , AAJ BHEE SABHEE BSA VA SACHIV KEE MEETING HAI, JISME SHIKSHA MITRON KI SEATS PAR FESLA HO JAYEGAA
आज शाम तक तीन काउन्सलिंग करा चुके फाइनल सेलेस्टेड लोगो की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारियो को nic द्वारा प्राप्त हो जायेगी, nic इस सूची को वेबसाइट पर भी डालेगाजिसका नाम इस सूची मे होगा अगर वह नियुक्ति चाहेगा तो उसे कोई रिप्लेस नही कर पायेगा, जिसका नाम नही होगा वो डायट से डक्यूमेंट्स निकलवा कर चौथी काउन्सलिंग के लिये तैयार रहे
धन्यवाद