मैनपुरी, भोगांव: परिषदीय प्राथमिक
उच्च प्राथमिक विद्यालयों
में गणित-विज्ञान
के शिक्षकों के
पदों पर नियुक्ति
होने की चाहत
में बुधवार को
डायट पर काउंसिलिंग
में आवेदकों की
आमद होगी। छठवें
चरण की काउंसिलिंग
के लिए शासन
के निर्देश पर
जनपद में तैयारियां
पूरी कर ली
गई हैं। बुधवार
को विज्ञान के
खाली पड़े पदों
के लिए आवेदक
चयन समिति के
समक्ष काउंसिलिंग की
औपचारिकताओं को पूर्ण
करने पहुंचेंगे।
वर्ष 2013 में सपा
सरकार द्वारा परिषदीय
जूनियर विद्यालयों में गणित
-विज्ञान के विशेषज्ञ
शिक्षकों की कमी
को दूर करने
के लिए आवेदन
आमंत्रित किए थे।
गणित-विज्ञान शिक्षक
भर्ती प्रक्रिया के
तहत जनपद में
340 पद सृजित किए गए
थे। इन पदों
में आधे विज्ञान
व आधे गणित
के लिए आरक्षित
किए गए थे।
वर्ष 2014 में जुलाई
माह में प्रक्रिया
को गतिमान करते
हुए शासन ने
चरणवार काउंसिलिंग शुरू कराई
थी। पांच चरण
की काउंसिलिंग पूर्ण
हो जाने के
बावजूद जनपद में
विज्ञान के तीन
और गणित के
20 पद खाली रह
गए थे। विज्ञान-गणित शिक्षक
भर्ती प्रक्रिया में
पांच चरण की
काउंसिलिंग के बावजूद
खाली रह गए
पदों को भरने
के लिए शासन
ने पिछले दिनों
7 और 8 जनवरी को छठवें
चरण की काउंसिलिंग
का कार्यक्रम जारी
किया था। कार्यक्रम
मिलने के बाद
चयन समिति के
अध्यक्ष डायट प्राचार्य
आरएस बघेल, सचिव
बीएसए प्रदीप वर्मा,
जिला विकलांग कल्याण
अधिकारी राजीव कुमार, प्रधानाचार्य
जीजीआइसी सुमन यादव
की टीम ने
तैयारियां पूर्ण कर ली
हैं। बुधवार को
पहले दिन विज्ञान
के खाली पड़े
तीन पदों के
लिए आवेदक चयन
समिति के समक्ष
अपनी दावेदारी करेंगे।
अध्यक्ष डायट प्राचार्य
ने बताया कि
आवेदकों को काउंसिलिंग
के लिए समस्त
शैक्षिक अभिलेखों एवं आरक्षण
संबंधी प्रमाण पत्रों की
मूल प्रतियां साथ
लानी होंगी। उन्होंने
बताया कि काउंसिलिंग
के बावत डायट
पर तैयारियां पूरी
कर ली गई
हैं। गुरुवार को
डायट पर गणित
के 20 पदों के
लिए प्रदेशभर से
आवेदक काउंसिलिंग कराने
आएंगे।
Publish Date:Tue, 06 Jan 2015 07:02 PM (IST) | Updated Date:Tue, 06 Jan 2015 07:02 PM (IST)
No comments:
Post a Comment