Friday, December 26, 2014

शिक्षक भर्ती 15 हजार की शासनादेश 10 हजार वाला : वेबसाइट पर भर्ती का पुराना जीओ देख आवेदक परेशान

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए वेबसाइट पर पुराना शासनादेश जारी कर दिया गया। बुधवार की शाम ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद आवेदक 10 हजार अध्यापकों की नियुक्ति के लिए पूव प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार की ओर से जारी आदेश को देख चकरा गए।

UPTET EXAM: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की फीस बढ़ी : परीक्षा 12-13 फरवरी को

  सामान्य वग के अभ्यथियों की फीस 300 रुपए से बढ़ाकर 400 और एससी व एसटी वग के आवेदकों से 150 की बजाय 200 रुपए फीस ली जाएगी। 
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 12 और 13 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए अभ्यथियों को इस बार अधिक फीस देनी होगी। इस संबंध में शासनादेश बुधवार को जारी हो गया। सामान्य वग के अभ्यथियों की फीस 300 रुपए से बढ़ाकर 400 और एससी व एसटी वग के आवेदकों से 150 की बजाय 200 रुपए फीस ली जाएगी। इस बार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की ही परीक्षा होगी। भाषा टीईटी नहीं कराई जाएगी। अफसरों के अनुमान के मुताबिक इस बार 10 लाख से अधिक अभ्यथी परीक्षा में शामिल होंगे। नियम के अनुसार प्रदेश में हर साल दो बार टीईटी होनी चाहिए। लेकिन 2014 में एक बार ही परीक्षा कराई जा सकी।

खबर साभार : हिन्दुस्तान

72825 Vacancy: ३१ जनवरी से मिलेगा नियुक्ति पत्र ???लेकिन कैसे ??


आज जो OBC ९८ वाले और सामान्य १०५ वाले नियुक्ति के लिए लाइन में खड़े है और टेट मेरिट के समर्थक बन के घूम रहे है उनसे बस एक सवाल क्या आपको लगता है आपको नियुक्ति मिलेगी तो मेरा जबाब नहीं है ??

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan : शिक्षक बनने से पहले ही कट रही जेब

जासं,इलाहाबाद : शिक्षक बनने से पहले ही युवाओं की जेब काटी जा रही है। ऐसा माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के क्षेत्रीय कार्यालय में हो रहा है। यहां प्राइमरी शिक्षक बने शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन में 'सुविधा शुल्क' लिया जा रहा है।

धरनास्थल के लिए शासन से हरी झंडी का इंतजार


संवाद सूत्र, लखनऊ : स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड डिग्रीधारकों का धरना आमरण अनशन में बदल गया। बुधवार को 21 डिग्रीधारकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। प्रदेश सरकार पर लगाते हुए डिग्रीधारकों ने लिखित आश्वासन मिलने तक आमरण अनशन समाप्त करने का एलान किया।

Job Vacancy उच्च प्राथमिक में भर्ती होंगे 11 हजार अंशकालिक अनुदेशक : विज्ञापन 31 दिसंबर को और आवेदन 30 जनवरी तक

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में करीब 11,000 अनुदेशकों की भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए विज्ञापन 31 दिसंबर को जारी होगा और 30 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती की तरह अनुदेशक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। जहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे वहीं अनुदेशकों को रखा जाएगा।

दो-दो प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों का चयन 20 20 जनवरी तक होगा

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद नए शैक्षिक सत्र अप्रैल से हर जिला मुख्यालयों पर दो-दो मॉडल प्राइमरी स्कूलों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों का चयन 20 जनवरी तक हरहाल में पूरा कर लिया जाएगा। प्रत्येक स्कूल में पांच शिक्षक होंगे जिसमें एक प्रधानाध्यापक होगा। शिक्षकों के चयन के लिए प्रत्येक जिलों में डायट प्राचार्यों की अध्यक्षता में समिति होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

‘आदर्श’ स्कूलों पर भारी अदूरदर्शिता : हर ब्लाक से दो विद्यालय लिए गए हैं गोद

इलाहाबाद : पटरी से उतर चुकी परिषदीय विद्यालयों की पठन-पाठन व्यवस्था सुधारने की हर कवायद बेमानी साबित हुए। नए-नए नियम बने, बड़े-बड़े कदम उठाए गए। जो चंद दिनों बाद सभी धूलभरी फाइलों में दबकर रह गए। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने सांसद आदर्श गांव की तर्ज पर, अधिकारियों से विद्यालयों को गोद लेकर उसे आदर्श बनाने का आदेश दे डाला। मंत्री जी, का आदेश मिलते ही विभाग हरकत में आया।