Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Wednesday, December 17, 2014
Job: Washerman
Last Date:-01st January 2015
Mode of Application:- Offline
Mode of Selection:- Written Test and
Interview
बीटीसी प्रशिक्षुओं का अनशन खत्म
- दबाव में टूट गए बीटीसी प्रशिक्षु, अधिकारियों की अनदेखी से आक्रोश
नियुक्ति की मांग को लेकर किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
लखनऊ (ब्यूरो)। जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान सरकार से नाराज शिक्षकों ने प्रतिज्ञा ली कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी गोमती किनारे ही डटे रहेंगे। जूनियर शिक्षक गणित व विज्ञान नियुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी वैभव यादव का कहना है कि नियुक्ति पत्र जारी करने में सरकार इतना वक्त क्यों लगा रही है। इस संबंध में कोई जानकारी तक अधिकारी नहीं दे रहे हैं। केके यादव ने कहा कि अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही अनशन समाप्त करेंगे। अब भी अगर सरकार नहीं जागेगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
आपराधिक मुकदमा चल रहा तो नहीं बन पाएंगे शिक्षक
लखनऊ (ब्यूरो)। जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चल रहा या जांच चल रही है, वे बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में शिक्षक नहीं बन पाएंगे। नियुक्ति से पहले अब अभ्यर्थियों का पुलिस सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने नियम बना दिया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि अच्छे लोग ही शिक्षक बनें, इसलिए पुलिस सत्यापन का निर्णय लिया गया है। जिस तरह अन्य सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के समय पुलिस सत्यापन कराया जाता है उसी तरह बेसिक स्कूलों में भी शिक्षकों की भर्ती के लिए यह कराया जाएगा। यदि किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज मिला तो वह शिक्षक बनने योग्य नहीं माना जाएगा।
नए साल में खुलेगा नौकरियों का पिटारा
विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के दो लाख से अधिक पद हैं खाली
लखनऊ। प्रदेश में जल्द ही समूह ‘ग’ की दो लाख से अधिक नौकरियों का पिटारा खुलेगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनवरी में विज्ञापन निकालने का लक्ष्य तय करने के साथ ही भर्ती से पहले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभागों से पांच जनवरी तक खाली पदों का ब्यौरा मांगा गया है।
अप्रैल तक मिलने लगेंगे डिग्री कॉलेजों को शिक्षक
- तैयारी : दूसरे चरण की परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में होगी
- उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे पंद्रह हजार अभ्यर्थी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : अरसे बाद उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की गाड़ी पटरी पर आती दिख रही है। सब कुछ ठीक ढंग से चला तो अगले साल अप्रैल माह से डिग्री कालेजों को शिक्षक मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए एक चरण की परीक्षा आयोग संपन्न करा चुका है और दूसरे चरण की परीक्षा जनवरी के पहले हफ्ते में आयोजित की गई है। अब तक उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को सफेद हाथी के रूप में देखा जाता था। इसके पीछे पिछले कई सालों से इसकी निष्क्रियता थी। बीते छह साल से आयोग से एक भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं जारी किया गया है। अब अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति के बाद इसमें सक्रियता आई है।
पुलिस सत्यापन के बाद होगी शिक्षकों की भर्ती
लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति के समय अभ्यर्थी का अब पुलिस सत्यापन भी कराया जाएगा। यदि अभ्यर्थी के खिलाफ किसी थाने में मुकदमा या पुलिस विवेचना चल रही है तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)