Thursday, December 11, 2014

72825 Vacancy Case Update: अगली डेट १६ दिसंबर, मंगलवार को


आज की सुनवाई में शुरुवात के ४५ मिनट तक राज्य सरकार के वकील ने जज साहब के आदेश पर राज्य की एसएलपी पढ़ी और संशोधन तथा नियमों पर अपना पक्ष रखा. आज केवल राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखा और एन०सी०टी०ई० की तरफ आज कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया

अंतिम में १५ मिनट तक चली बहस राज्य सरकार ने १२वे संसोधन को गलत और १५वे को सही बताया. सरकार के वकील ने कहा कि टेट पास कर लेने से सेलेक्शन का अधिकार नहीं बन जाता तथा केवल टेट मार्क्स को सेलेक्शन का अधार नहीं बनाया जा सकता. समय समाप्त हो जाने से आगे की बहस नहीं हो सकी. समय समाप्त होने से जज साहब ने Part-heared कर दिया तथा अगली डेट १६ दिसंबर, मंगलवार को है और उस दिन आगे सुनवाई जारी रहेगी.
                                                
                                                         .                                   ................. सूचना द्वारा बिनीत सिंह, एकेडमिक टीम, सुप्रीम कोर्ट

7150 पिछड़े स्कूल बनाए जाएंगे आदर्श : सभी BEO, ABRC, BSA व DIET प्राचार्य और उपप्राचार्य सबसे खराब और पिछड़े विद्यालयों को लेंगे गोद

लखनऊ(ब्यूरो)। पिछड़े परिषदीय स्कूलों को आदर्श बनाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग से जुड़े अफसर दो-दो स्कूलों को गोद लेंगे। पूरे सूबे भर में 7150 विद्यालय 15 जनवरी तक गोद लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में इस बाबत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक संसाधन केंद्र के सह समन्वयक, बीएसए, सहायक व डायट प्राचार्य सबसे खराब और पिछड़े दो-दो विद्यालयों को गोद लेकर उसे आदर्श बनाएंगे।

JUNIOR SHIKSHAK BHRTEE KA PRADESH VYAPEE DHARNA PRADARSHAN AAJ SE

Aaj se lucknow mein samast pradesh ke 29334 junior selection process mein counseling kara chuke logo ka jutna jaaree ho gayaa hai. 6 mahine pehle counseling ki shuruaat huee, original document jama Ho gaye lekin niyukti abhee tak nahin mileee. Aakroshit yuva log btc vaalon ke pradarshan kee tarj par (haal hee mein btc abhyartheeyon ne dharna pradarshan kiya aur uske baad 15000 niyuktion ke liye aavedan kee ghoshna va shasnadesh jaaree huaa thaa). Lucknow mein pradarshan karne pahunch rahe hain.

अब मेज कुर्सी पर बैठ कर पढ़ाई करेंगे सरकारी प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थी भी : राज्य सरकार अपने पास से पैसा देगी

सरकारी प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थी  भी अब मेज कुर्सी पर बैठ कर पढ़ाई करेंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया है। इसके लिए राज्य सरकार अपने पास से पैसा देगी।

परिषदीय स्कूलों में अब अंग्रेजी अनिवार्य : शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश; नए शैक्षिक सत्र से सभी स्कूलों में कक्षा-एक से अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी

लखनऊ (डीएनएन)। अब एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र से सभी परिषदीय स्कूलों कक्षा-एक से अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही शिक्षकों का चयन करते हुए उन्हें प्रशिक्षण दे दिया जाए। इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बुधवार को निर्देश जारी कर दिए। 

शिक्षामित्रों के दुसरे बैच का समायोजन फ़रवरी तक...

दुसरे बैच के समायोजन के लिए आदेश दोबारा किया जायेगा। इस बैच में होना है 90000 हजार का समायोजन।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई आज


अलीगढ़ (ब्यूरो)। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जिले के हजारों युवा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बेचैन हैं। सुप्रीम कोर्ट कार्यवाही की पल-पल की खबर लेने को फोन घनघनाते रहे। बुधवार को समय के अभाव में सुनवाई नहीं हो सकी। अब पीठ गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगी।

इंटर के बाद बीएलएड वाले भी बनेंगे शिक्षक

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : भविष्य में परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में ऐसे अभ्यर्थी भी शिक्षक बनने के योग्य होंगे जिन्होंने इंटरमीडिएट के बाद चार वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) कोर्स उत्तीर्ण किया हो, बशर्ते उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण की हो। बीएलएड कोर्स उत्तीर्ण करने वालों को टीईटी में बैठने का मौका भी दिया जाएगा।