Thursday, December 11, 2014

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई आज


अलीगढ़ (ब्यूरो)। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जिले के हजारों युवा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बेचैन हैं। सुप्रीम कोर्ट कार्यवाही की पल-पल की खबर लेने को फोन घनघनाते रहे। बुधवार को समय के अभाव में सुनवाई नहीं हो सकी। अब पीठ गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगी।

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने बताया कि शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट से हो अथवा अकादमिक मेरिट से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को अंतिम निर्णय देना है। दस दिसंबर को सुनवाई थी, लेकिन सुनवाई का नंबर देरी से आया। केवल पांच मिनट ही सुनवाई हो सकी। सुप्रीम कोर्ट अब गुरुवार को सबसे पहले इस केस पर सुनवाई कर अंतिम फैसला दे सकता है। वहीं, बुधवार को अभ्यर्थियों का हाल यह था कि वह एक दूसरे को फोन कर पल-पल की खबर ले रहे थे। विदित रहे कि जनपद के हजारों युवा तीन काउंसलिंग करा चुके हैं। कोर्ट अपने अंतरिम आदेश को बरकरार नहीं रखता है तो काउंसलिंग कराने वालों के हाथ से नौकरी निकलकर उन अभ्यर्थियों के हाथ में चली जाएगी जिनका एकेडमिक रिकार्ड बेहतर है।

No comments:

Post a Comment