Tuesday, December 9, 2014

Job Alert

शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन : दूसरे बैच का रिजल्ट जल्द निकाले जाने और प्रमाणपत्रों का सत्यापन पहले से ही कराने की मांग

लखनऊ। शिक्षा मित्रों ने सोमवार को अधिकारियों से मिलकर दूसरे बैच का रिजल्ट जल्द निकाले जाने और प्रमाणपत्रों के सत्यापन पहले से ही कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शमा और एससीईआरटी के निदेशक सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह से मुलाकात की।

शिक्षामित्रों के मामले में: 5 जनवरी 2015 को केस पर अंतिम फैसला होने की पूरी उम्मीद

शिक्षामित्रों के मामले में मो0 अरशद वाले केस की सुनवाई में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई काउंटर ना दाखिल किये जाने पर मा0 उच्च न्यायालय द्वारा बहुत मुश्किल से तीन हफ्ते का समय अंतिम बार दिया गया है। हालांकि NCTE द्वारा अपना जवाब दाखिल कर दिया गया है जिसे कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया गया हैं।

► आने वाली 5 जनवरी 2015 को केस पर अंतिम फैसला होने की पूरी उम्मीद है। इस मामले में जो साक्ष्य NCTE के फ़ाइल किये गए काउण्टर से आ रहें हैं, वह शिक्षामित्रों के लिए बहुत सुखद नहीं लगते हैं।

लोअर सबार्डिनेट 2013 मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को लोअर सबार्डिनेट 2013 की 21 दिसंबर से होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के लिए मैसेज भी किया जा रहा है। मुख्य परीक्षा के लिए आयोग ने इलाहाबाद और लखनऊ में सेंटर बनाए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने उनके साथ फिर खेल खेला है। मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र में जहां पर उन्होंने सेंटर मांगा, वहां न देकर दूसरे सेंटर पर भेज दिया। इसको लेकर के प्रतियोगी छात्रों में आक्रोश भी है।

प्रदेश के निकायों में खाली पड़े हैं 35,814 पद

  • 40 हजार संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती जल्द
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की घोषणा को एक साल बाद नगर विकास विभाग अमलीजामा पहनाने जा रहा है। नगर विकास विभाग घोषणा के अनुसार निकायों में 40,000 संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती करने संबंधी शासनादेश जल्द जारी करने वाला है।

15 हजार शिक्षक भर्ती में एक ही बार लगेगा शुल्क

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापक के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मनचाहे जिलों में आवेदन करने की छूट होगी। 

3.51 लाख अभ्यर्थी देंगे सिपाही भर्ती परीक्षा


लखनऊ (ब्यूरो)। सिपाही भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर को होनी है। यह परीक्षा प्रदेश के 20 जिलों में आयोजित की जाएगी है। इसकी तैयारियों को लेकर प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा की।

शिक्षाधिकारियोंको गोद लेना होगा स्कूल

लखनऊ। पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने और इसकी व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शिक्षाधिकारियोंव ब्लॉक संसाधन केंद्रों के सह समन्वयकों को परिषदीय स्कूलों को गोद लेकर आदर्श विद्यालय बनाना होगा। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने सोमवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश के 7000 स्कूल आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित होंगे।
चौधरी ने बताया कि आदर्श विद्यालय योजना को मूर्त रूप देते हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा।