Tuesday, December 9, 2014

शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन : दूसरे बैच का रिजल्ट जल्द निकाले जाने और प्रमाणपत्रों का सत्यापन पहले से ही कराने की मांग

लखनऊ। शिक्षा मित्रों ने सोमवार को अधिकारियों से मिलकर दूसरे बैच का रिजल्ट जल्द निकाले जाने और प्रमाणपत्रों के सत्यापन पहले से ही कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शमा और एससीईआरटी के निदेशक सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह से मुलाकात की।
दोनों ही निदेशकों ने शिक्षामित्रों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। लखनऊ। पूवरेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सभागार में सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 58वां महापरिनिवाण दिवस मनाया गया। कायक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनूप कुमार ने बाबा साहब के चित्र पर माल्याणपण कर की। इस मौके पर बौद्ध भिक्षु भन्ते नागाजरुन ने बोधिवंदना प्रस्तुत की। मंडल के कलाकारों ने भजन पेश किए। डीआरएम अनूप कुमार ने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाएं।

No comments:

Post a Comment