Thursday, December 4, 2014

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च Ke इन पदों पर होगी भर्ती


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च, वारणासी और कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया, संत रविदास नगर और कुशीनगर ने विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञाप्ति जारी की है। विज्ञापित पदों में एलडीसी, स्टेनोग्राफर, तकनीकी सहायक और कार्यक्रम सहायक के पद शामिल हैं।

वेतनमान के तहत स्टेनो, एलडीसी और तकनीकी सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 5,200 - 20,200 रुपये तथा ग्रेड पे पदानुसार 2400 / 1900 / 2800 रुपये तथा कार्यक्रम सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 9,300 - 34,800 रुपये तथा ग्रेड पे 4,200 रुपये दिया जाएगा।

स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे मास्टरजी


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब रहने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं होगा। स्कूलों में हाजिरी का हिसाब-किताब रखने के लिए मिड-डे मील की तर्ज पर इंटर ऐक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) का सहारा लिया जाएगा।

हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को मुफ्त लैपटॉप

यूपी बोर्ड के मेधावी होंगे इसके पात्र, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

लखनऊ। राज्य सरकार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पास मेधावियों को मुफ्त लैपटॉप देगी। इसके लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर इसे बांटा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी के लिए रखने जा रहा है। हर साल कितने-कितने मेधावियों को यह सम्मान दिया जाएगा, इसे मुख्यमंत्री तय करेंगे।

चयन बोर्ड को जिलों के डीआईओएस ने भेजा विवरण

लखनऊ समेत 17 जिलों में टीचरों की वैकेंसी नहीं
इलाहाबाद। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की लगातार कमी बनी हुई है। हर साल प्रदेश से हजारों की संख्या में शिक्षक रिटायर हो रहे हैं, बावजूद इसके माध्यमिक विद्यालयों में पद खाली नहीं हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश ध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) से उनके जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी। प्रदेश के 17 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने चयन बोर्ड को भेजी जानकारी में स्पष्ट कहा है कि उनके यहां कोई पद खाली नहीं हैं।

तीन चरणों में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। आयोग ने सूबे के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में 46 विषय में शिक्षकों के 1652 पद के लिए आवेदन मांगा है। इसके लिए तकरीबन 60 हजार आवेदन पहुंचे हैं। आयोग इस बार पहली दफे लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। हालांकि शुरू में गतिरोध बना रहा लेकिन अब परीक्षा की सभी अड़चनें दूर हो गई हैं। पहले चरण में सात दिसंबर को आठ विषय के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा होगी। इसमें सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके बाद 30 दिसंबर को परीक्षा संभावित है।

हर ब्लाक में बनेंगे पांच आदर्श स्कूल!

संभल। बेसिक शिक्षा परिषद भी प्रत्येक विकास खंड में पांच पांच परिषदीय स्कूलों को गोद लेकर उन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेगी। गांवों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।

पटरी से उतर गया बीटीसी का सत्र

कानपुर, जागरण संवाददाता : प्रदेश के बीटीसी कॉलेजों का सत्र साल भर पिछड़ गया है। इन कॉलेजों में जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए थी जबकि अभी प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है। शासन सत्र 2013-14 में खाली रह गई सीटों को भरने की योजना बना रहा है। ऐसे में सत्र 2014-15 की प्रवेश प्रक्रिया अब भगवान भरोसे है। बुधवार को कानपुर के कॉलेज प्रबंधकों ने बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता व राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह से मिलकर कॉलेजों की स्थिति बयां की।

दस को टीईटी की फाइनल सुनवाई


जासं, इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट में टीईटी को लेकर तीन साल से चल रहा विवाद किनारा लगने वाला है। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति का दावा है कि आगामी दस दिसंबर को प्रकरण की फाइनल सुनवाई की तारीख तय हो गई है। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति की ओर से दायर याचिका में शैक्षिक आधार पर भर्ती की मांग की गई है और प्रदेश सरकार भी इसी पक्ष में हैं। दूसरी ओर टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार बनाया जा रहा है। बीते 26 नवंबर को हुई सुनवाई में समिति के अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने बताया कि टीईटी परीक्षा एनसीटीई के अनुसार केवल पात्रता परीक्षा है। इसका उल्लंघन एनसीटीई के नियमों के विपरीत है। राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यदि चयन प्रक्रिया में कोई कमी है तो उसमें परिवर्तन करना राज्य सरकार का विशेषाधिकार है। इस मामले की फाइनल सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। जिसमें एनसीटीई के वकील एवं सॉलिसिटर जनरल को जवाब दाखिल करने के लिए बुलाया गया है।