इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च, वारणासी और कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया, संत रविदास नगर और कुशीनगर ने विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञाप्ति जारी की है। विज्ञापित पदों में एलडीसी, स्टेनोग्राफर, तकनीकी सहायक और कार्यक्रम सहायक के पद शामिल हैं।
वेतनमान के तहत स्टेनो, एलडीसी और तकनीकी सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 5,200 - 20,200 रुपये तथा ग्रेड पे पदानुसार 2400 / 1900 / 2800 रुपये तथा कार्यक्रम सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 9,300 - 34,800 रुपये तथा ग्रेड पे 4,200 रुपये दिया जाएगा।