संभल। बेसिक शिक्षा परिषद भी प्रत्येक विकास खंड में पांच पांच परिषदीय स्कूलों को गोद लेकर उन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेगी। गांवों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति लगातार गिरती जा रही है। आलम यह हो गया कि यह विद्यालय सिर्फ निम्न वर्ग के स्कूल बनकर रह गए हैं। बच्चे मिड-डे मील खाने तक सीमित हैं। न तो मानक के अनुसार शिक्षक हैं और न ही कान्वेंट स्कूलों की तरह कोई सुविधाएं। सिर्फ शिक्षकों के वेतन कान्वेंट स्कूल के शिक्षकों से कई गुना अधिक है। अब बेसिक शिक्षा परिषद भी इनकी दशा सुधारने को आदर्शवादिता का सहारा लेगी।
योजना सफल होती है तो जिले में करीब तीस विद्यालय आदर्श बनेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश शासन ने परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रति विकास खंड पांच पांच विद्यालयों को चयनित करके उन्हें आदर्श विद्यालय बनाने के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें विद्यालय भवन, संसाधान, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे, मिड-डे मील आदि सभी कुछ मानक के अनुरूप रखकर बेहतर शिक्षण कार्य किया जाएगा।
तात्पर्य यह है कि शिक्षा विभाग अपने ही विद्यालयों में से हर ब्लाक में पांच विद्यालय गोद लेकर उन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेगा। इसका सर्वे बुधवार से शुरू कर दिया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी असमोली संजय कौशल ने बताया कि अभी स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं मिले हैं, रूपरेखा मिलने पर चयन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
शिक्षा की गिरती स्थिति पर बेसिक शिक्षा परिषद ने शुरू की कवायद
अमर उजाला ब्यूरो
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Thursday, December 4, 2014
हर ब्लाक में बनेंगे पांच आदर्श स्कूल!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment