Thursday, December 4, 2014

तीन चरणों में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। आयोग ने सूबे के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में 46 विषय में शिक्षकों के 1652 पद के लिए आवेदन मांगा है। इसके लिए तकरीबन 60 हजार आवेदन पहुंचे हैं। आयोग इस बार पहली दफे लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। हालांकि शुरू में गतिरोध बना रहा लेकिन अब परीक्षा की सभी अड़चनें दूर हो गई हैं। पहले चरण में सात दिसंबर को आठ विषय के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा होगी। इसमें सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके बाद 30 दिसंबर को परीक्षा संभावित है।

No comments:

Post a Comment