Thursday, December 4, 2014

स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे मास्टरजी


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब रहने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं होगा। स्कूलों में हाजिरी का हिसाब-किताब रखने के लिए मिड-डे मील की तर्ज पर इंटर ऐक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) का सहारा लिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग अपनी इस योजना को अगले शैक्षिक सत्र से लागू करने की योजना बना रहा है।परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति बड़ी समस्या है। शिक्षक स्कूल आते नहीं हैं लेकिन जुगाड़ से उपस्थिति रजिस्टर में उनकी हाजिरी दर्ज होती रहती है। शिक्षकों की गैर-हाजिरी की वजह से ही स्कूलों में बच्चे नहीं आते। शिक्षक नियमित रूप से स्कूल में हाजिर होकर बच्चों को पढ़ायें, बेसिक शिक्षा विभाग इसकी तरकीब ढूंढ़ने में लगा है।

लगभग डेढ़ लाख परिषदीय स्कूलों के लाखों शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखना आसान भी नहीं है। लिहाजा स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए विभाग मिड-डे मील योजना में बेहद कारगर साबित आइवीआरएस प्रणाली को लागू करने की सोच रहा है।

इस योजना के तहत रोजाना सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्यो के मोबाइल पर कंप्यूटर से जेनरेट की गई वायस कॉल जाएगी। कॉल जाने पर प्रधानाध्यापकोंको उस दिन स्कूल में उपस्थित शिक्षकों की संख्या मोबाइल पर दर्ज कर एसएमएस करनी होगी। यह जानकारी सेंट्रल डाटाबेस में दर्ज हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment