Wednesday, November 26, 2014

उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया का ब्योरा तलब


मैनपुरी, भोगांव: अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर 8 वर्ष पहले शिक्षक की नियुक्ति पाने वाले नटवरलालों की शामत आ सकती है। वर्ष 2006 में उर्दू बीटीसी शिक्षक चयन प्रक्रिया में चयनित होने के बाद फर्जी अभिलेखों को लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर जल्द शिकंजा कस सकता है। चयन प्रक्रिया में हुई धांधली की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने विशेष जांच दल से पूरा ब्योरा तलब किया है। एसआइटी के निर्देश पर डायट पर भी चयनित सभी अभ्यर्थियों एवं चयन समिति का ब्योरा खंगाला जा रहा है। जल्द ही पूरी सूचना एसआइटी को उपलब्ध कराई जाएगी।

Tuesday, November 25, 2014

UP Principal/ Teachers 1128 Vacancies in Model Schools

Recruitment of 1128 Teachers Principals in Model Schools will be done by Division Commissioner Recruitment of 8 Teachers & 1 Principal is planned to be in every Model School New Structure for Committee for 2014-15

ऑनलाइन श्रंद्धांजलि देने को भारत में पोर्टल लांच !


२० साल लग जायेंगे बेरोजगारी दूर होने में !


Railway Exam: Sargana Ke Talash Me Chhapemari


कन्या भ्रूण हत्या रोकेगी ‘प्यारी बेटी’


680 Vikash Kando Me Model School ki Yojana


UP Teacher Promotion, : 865 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी, मांगी गई आपत्ति

 गोंडा: बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की पदोन्नति के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग ने 865 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है।