गोंडा: बेसिक
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की पदोन्नति के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग
ने 865 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है।
जिसमें तीन शिक्षकों के लंबे समय
से अनुपस्थित रहने का खुलासा हुआ है, जबकि कई अन्य के खिलाफ जांच प्रचलित होने की रिपोर्ट
है। इसके अलावा कई अन्य ऐसे शिक्षक का भी नाम है, जिन्होंने पूर्व में की गई पदोन्नति
हीं नहीं ली। इस वरिष्ठता सूची पर विभाग ने 27 नवंबर तक आपत्ति मांगी है।
बेसिक शिक्षा
विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के लिए कार्रवाई शुरू
कर दी है।
खंड शिक्षा अधिकारियों से मिली
रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने 865 शिक्षकों
की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों को कहा गया है कि
वह वरिष्ठता सूची में उन सभी प्रविष्टियों की जांच कर कर लें, जिसके कारण उसकी खामियों
को दूर किया जा सके। बीएसए कार्यालय पर चस्पा कराई गई वरिष्ठता सूची में तीन ऐसे शिक्षकों
का नाम है, जो लंबे समय से अनुपस्थित है। कई ऐसे हैं, जिन्होंने पूर्व में हुई पदोन्नति
हीं नहीं ली। इसके अलावा कई ऐसे शिक्षक है, जिनका या तो वेतन रुका हुआ है या फिर अन्य
अनुशासनिक कार्रवाई की गई है। रविवार को अवकाश के बाद भी वरिष्ठता सूची में अपना नाम
व स्थिति जानने के लिए शिक्षकों की भीड़ बीएसए कार्यालय पर लगी रहीं।
No comments:
Post a Comment