Tuesday, November 25, 2014

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग दिसम्बर में : तकरीबन 20 हजार पद रिक्त

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की 72,825 पदों पर चल रही भर्ती में चौथी काउंसलिंग दिसम्बर में होगी। तीन चरण की काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी अभी तकरीबन 20 हजार पद रिक्त हैं, इनमें अनारक्षित श्रेणी के पदों की संख्या सबसे कम है जबकि एससी-एसटी व अन्य आरक्षित वर्ग के पदों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है। 

कम अनुभव वाले नहीं बन पाएंगे बेसिक शिक्षा परिषद के वकील : पांच साल का अनुभव जरूरी

सरकारी निकायों के वकीलों की योग्यता, मानदेय पर हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी 
इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि सरकारी निकायों, कंपनियों और राजकीय सहायता प्राप्त संस्थानों के मुकदमों की पैरवी हेतु नियुक्त किए जाने वाले अधिवक्ताओं की अर्हता और मानदेय का मानक क्या है। अधिवक्ता घनश्याम मौर्या की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरुण टंडन और न्यायमूर्ति एके मिश्र प्रथम की खंडपीठ ने चार दिसंबर तक सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है।

खत्म होगा टीईटी-11 में 82 नंबर का विवाद

2011 की टीईटी में 82 नंबर का विवाद खत्म होगा। आए दिन हो रही याचिकाओं को देखते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को इस मसले पर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। इसकी सुनवाई मंगलवार हो होगी।

नर्सरी टीचर बनने को उमड़ी भीड़ : पहले दिन 119 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाणपत्रों की कराई जांच

लाहाबाद : नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) में दाखिले के लिए सोमवार को महिलाओं व युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा।

मंडलायुक्त की कमेटी करेगी शिक्षकों की भर्ती : मॉडल स्कूलों में ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षकों की भर्ती का मामला


टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा 25 जनवरी से


फिर खुल गई यूपी बोर्ड की पंजीकरण वेबसाइट!


JOBS: डिग्री कॉलेजों के रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां


लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय व सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इंटर तक बेहतर शिक्षा देने के लिए 680 विकास खंडों में जल्द ही मॉडल स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सोमवार को इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।