Monday, November 24, 2014

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर बढ़ी हलचल : सत्यापन और सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई ने पैदा की गर्मी


बीटीसी सेमेस्टर परीक्षा की फीस दोगुना से अधिक बढ़ेगी : प्रति छात्र 250 के बजाय 600 लेने की है तैयारी


JOB: Assistant Sub Inspector (ASI)

Last Date:- 13thDecember 2014.
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Physical Standards, Physical Efficiency Test, Objective & Written Test and Interview.
Job Location:- Gandhinagar, Gujarat

सहायक प्रोफेसर परीक्षा दिसंबर-जनवरी में


जासं, इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा की शुरुआत करने जा रहा है। परीक्षा का दूसरा चरण दिसंबर में ही कराने की तैयारी है। तीसरा एवं अंतिम चरण नए साल के मध्य में कराने की तैयारी है। हालांकि आयोग ने अभी औपचारिक एलान नहीं किया है किंतु दिसंबर के पहले हफ्ते में दूसरे चरण की परीक्षा का एलान हो सकता है।

खामियां सुधारने के बाद होगी शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग आवेदन पत्रों की खामियां दूर करने के बाद होगी। ये निर्णय तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदनों में खामियां होने से उत्पन्न हुई दिक्कत के चलते लिया गया है।

संयुक्त निदेशकों की निगरानी में होंगी मृतक आश्रित कोटे की भर्तिया


लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में मृतक आश्रित कोटे की नौकरी के नाम पर होने वाला खेल अब नहीं चल पाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ऐसी जो भी भर्तियां करेंगे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक इस पर नजर रखेगा। इसमें किसी तरह की धांधली की शिकायत पर डीआईओएस के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीसैट पर सभी दलों से बात के बाद फैसला


नई दिल्ली। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट व्यवस्था पर केंद्र सरकार ने सभी दलों से दो हफ्ते में राय मांगी है। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ।

एक ही परिवार की तीनों बेटियाें का न्यायिक सेवा में चयन


सिवानी मंडी (ब्यूरो)। जहां एक ओर आज भी हमारे समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य उपराध पर रोक नहीं लग पा रही है। वहीं दूसरी ओर हमारी बेमिसाल बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि गांव शहर सहित प्रदेश का नाम रोशन करने में लगी हुई हैं।