Friday, November 7, 2014

Paper Leak karnewale Giroh ka partdfash


Sansodhit Answer Sheet par bhi Asantosh


Anokhi Pahel:


टीईटी काउंसलिंग में सीटों का गोलमाल?




Publish Date:Thu, 06 Nov 2014 06:19 PM (IST) | Updated Date:Thu, 06 Nov 2014 06:19 PM (IST)



टीईटी काउंसलिंग में सीटों का गोलमाल?



सहारनपुर/चिलकाना : शुरू होने के साथ ही टीईटी-2011 में गड़बड़ी शुरू हो गई थी। चयन प्रक्रिया परवान चढ़ने में फिर गोलमाल की बू आई है। सामान्य महिला वर्ग की घोषित रिक्त सीटों के भरे जाने की सूचना पर अभ्यर्थियों ने हंगामा काटा। बाद में फीडिंग इंचार्ज ने अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र जमा कर उन्हें शांत किया।

काउंसलिंग में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़


अमर उजाला ब्यूरो

मोतीगंज (गोंडा)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीएड टीईटी अभ्यर्थियों की चल रही काउंसलिंग के दौरान गुरुवार को महिला अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभ्यर्थियों के साथ आए उनके परिवारीजनों से डायट का पूरा परिसर खचाखच भर गया और गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर भी भीड़ का असर दिखा, जिससे आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा।

टीईटी 2014 के शीघ्र होने की संभावना


इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2014 के लिए 20 नवम्बर के बाद आनलाइन आवेदन पत्र लिये जाने की तैयारियां चल रही हैं।

परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में होने की संभावना है। इसके लिए पहले दिसम्बर में आनलाइन आवेदन लिये जाने और फरवरी के अन्तिम हफ्ते में परीक्षा की संभावना थी। सूत्रों ने बताया कि शासन की ओर से निर्देश आया है कि टीईटी-2014 के लिए आनलाइन आवेदन 20 नवम्बर के बाद से लेने और परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में कराने का कार्यक्रम तय किया जाए।

इसी आधार पर परीक्षा होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने भी इसकी पुष्टि की है। 

उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि दिसम्बर में टीईटी हो जायेगी। उन्होंने बताया कि 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।

एनटीटी के 100 पदों के लिए आये 2300 आवेदन पत्र

इलाहाबाद (एसएनबी)। नर्सरी टीर्चस ट्रेनिंग (एनटीटी) के सौ पदों के लिए 2300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसकी मेरिट लिस्ट तैयार होने में अभी कम से कम 15 दिन लगेंगे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीटी का दो वर्षीय प्रशिक्षण जौनपुर के एक कालेज और दाऊदयाल कालेज में ही होता है। इन दोनों कालेजों में एनटीटी की 50-50 सीटों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश मेरिट के आधार पर दो वर्ष के लिए किया जाता है।

उन्होंने फिर कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में एनटीटी के बोर्ड लगाकर प्रशिक्षण के बाद जो सर्टिफिकेट दिया जाता है, वह पूरी तरह से फर्जी है। वह किसी भी भर्ती में मान्य नहीं होगा।

टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, 8 हजार पद खाली


अमर उजाला, दिल्ली
18 से 38 वर्ष तक के युवा बनें शिक्षक

प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 8193 रिक्तियां जारी की गई हैं। आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तथा अधितकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।