Friday, November 7, 2014

स्वसत्यापन सभी मामलों में मान्य नहीं : यूजीसी


स्पष्टीकरण
जहां भौतिक सत्यापन की व्यवस्था न हो वहीं लागू हो स्वसत्यापन
ऑनलाइन आवेदनों में सत्यापित दस्तावेज जरूरी
नई दिल्ली विशेष संवाददाता
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दस्तावेजों के स्व सत्यापन को लेकर विश्वविद्यालयोंके दिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है जिन मामलों में दस्तावेजों की भौतिक जांच संभव नहीं होगी, वहां पर स्व सत्यापन मान्य नहीं होगा। ऐसे मामलों में पूर्व की भांति दस्तावेजों को सत्यापित कराकर ही जमा कराना होगा।

डेढ़ से दो गुना तक बढ़ जाएगा एचआरए

राज्य कर्मियों को होगा फायदा, कई शहरों की श्रेणी में बदलाव

जासं, इलाहाबाद : लाखों राज्यकर्मियों, अधिकारियों, शिक्षकों और शिक्षणोतरकर्मियोंके लिए अच्छी खबर है। इन कर्मियों का मकान किराया भत्ता (एचआरए) डेढ़ से दो गुना तक बढ़ जाएगा। यह संभव हुआ कई शहरों की श्रेणी में बदलाव होने से। इस संबंध में शासन ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है।

शिक्षा मित्रों के समायोजन मामले की सुनवाई 26 को


Publish Date:Wed, 05 Nov 2014 08:16 PM (IST) | Updated Date:Wed, 05 Nov 2014 08:16 PM (IST)

जासं, इलाहाबाद : शिक्षा मित्रों को प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनाने की वैधता के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई 26 नवम्बर को होगी। याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड तथा न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल की खण्डपीठ कर रही है। याचिका में कहा गया है कि बिना टीईटी पास किए किसी को सहायक अध्यापक नहीं बनाया जा सकता। ऐसे में शिक्षा मित्रों का समायोजन कानून के विपरीत होने के कारण अवैध है।

Wednesday, November 5, 2014

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे) में विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे) में विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 60 है जिसमें 38 पद आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए तथा 22 पद बिना आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित की गई है। इन पदों में मशीनिस्ट, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, लाइनमैन, फिटर, कारपेंटर, वेल्डर व अन्य पद शामिल हैं।

DSSSB का फॉर्म भरने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर

अमर उजाला, दिल्ली
डीएसएसएसबी में बनाएं भविष्य
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पूर्व में जारी की गई सभी अधिसूचनाओं को स्थगित करते हुए, नई अधिसूचना जारी की है। नई अधिसूचना में पीजीटी (इंजीनियरिंग, कृषि, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, गणित, भौतिकी, राजनीतिशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र व अन्य) पद के लिए दो घंटे की अवधि की (टियर-प्रथम) परीक्षा बहु विकल्पीय प्रकार से आयोजित की जाएगी।

Bharat Ko Jaano

हिन्दी वैब : एक ही स्थान पर सभी हिन्दी लेख

Must Visit:

 HINDI WEB

http://www.hindiweb.com/

ITI ME Shikshako ki Niyukti Jald