अमर उजाला, दिल्ली
इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 प्रतिशत अंक काटे जाएंगे। इसके अलावा डीएसएसएसबी की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं या उत्तर लेखों के पुनरमूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है। टियर-प्रथम की परीक्षा 30 नवंबर, 2014 (रविवार) को पूर्वाह्न 10:30 से मध्याह्न 12:30 तक आयोजित की जायेगी।
डीएसएसएसबी की उपरोक्त परीक्षा के लिए यदि किसी उम्मीदवार को अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई होती है तो वह बोर्ड कार्यालय के टेलीफोन नंबर 22379204/22370307 पर अथवा adsssb.delhi@ nic.in पर 27 नवंबर, 2014 तक संपर्क कर सकता है।
डीएसएसएसबी में बनाएं भविष्य
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पूर्व में जारी की गई सभी अधिसूचनाओं को स्थगित करते हुए, नई अधिसूचना जारी की है। नई अधिसूचना में पीजीटी (इंजीनियरिंग, कृषि, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, गणित, भौतिकी, राजनीतिशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र व अन्य) पद के लिए दो घंटे की अवधि की (टियर-प्रथम) परीक्षा बहु विकल्पीय प्रकार से आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में प्रत्येक सही प्रश्न का एक अंक होगा।
.jpg)
इस तरह से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
डीएसएसएसबी की परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं। योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से अपने ई-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकता है।
टियर-प्रथम परीक्षा उम्मीदवारों के अल्पसूचीयन मात्र के लिए है तथा चयन टियर-द्वितीय में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। टियर-द्वितीय परीक्षा के आयोजन तिथि की सूचना बाद में अलग से दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार ई-एडमिट कार्ड के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट http://dsssb.delhigovt.nic.in/ पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment