Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Wednesday, November 5, 2014
SCERT निदेशक का स्पष्टीकरण : मूल प्रमाण पत्र नहीं बल्कि प्रमाणित कॉपी जमा करना है
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के सभी डायट में बुधवार से शुरू हो रही शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की ओर से मूल प्रमाण जमा होगा कि नहीं इस बात को लेकर संशय बना हुआ है। डायट में इस बात की जानकारी नहीं कि काउंसलिंग के दौरान मूल प्रमाण पत्र जमा करना है कि उसकी प्रमाणित कॉपी?
इस बारे में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह का कहना है कि अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र नहीं बल्कि प्रमाणित कॉपी जमा करना है।
यूपी में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला काउंसिलिंग आज से शुरू
शिक्षक भर्ती के लिए
डायट कार्यालय ने
तैयारी की है
संतकबीरनगर।
प्रदेश सरकार द्वारा 72,825 प्रशिक्षु
शिक्षकों की भर्ती
के लिए तीसरे
चरण की काउंसिलिंग
पांच नवंबर से
डायट कार्यालय में
शुरू होगी। काउंसिलिंग
को लेकर सभी
तैयारी पूर्ण कर ली
गई है। पहले
दिन की काउंसिलिंग
में विशेष आरक्षण
के अभ्यर्थियों को
बुलाया गया है।
शिक्षक भर्ती के कट ऑफ में धांधली का आरोप
देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुराग मल्ल ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तीसरे कट ऑफ में धांधली का आरोप लगाया।
उनका कहना है कि कुछ अभ्यर्थियाें को टीईटी में प्राप्त अंक जारी कट ऑफ से काफी कम है।
इसके बावजूद उनको अधिकांश जिलों से काउंसिलिंग के लिए चयनित किया गया है, जबकि अधिक अंक प्राप्त करने वालों को कट ऑफ से बाहर बताया जा रहा है। उन्होंने एनआईसी पर प्रदेश सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।
यूजीसी नेट 28 दिसंबर 2014 को
15 नवंबर तक भरें आनलाइन फार्म
कानपुर। यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज और तकनीकी संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट (नेट) 2014 के आनलाइन फार्म 15 नवंबर तक भरे जा सकते हैं। इसका पूरा ब्यौरा वेबसाइट : www.netcbse.ni.cin
पीसीएस मेंसः मिलेगी काउंसलिंग से छूट
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पांच नवंबर से शुरू हो रही पीसीएस मुख्य परीक्षा और शिक्षक भर्ती काउंसलिंग दोनों में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने यह व्यवस्था दी है कि अभ्यर्थी पीसीएस मुख्य परीक्षा को देखते हुए बाद में भी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
अभ्यर्थियों ने सचिव संजय सिन्हा से मिलकर काउंसलिंग में छूट दिए जाने की मांग की थी।
अभ्यर्थियों ने सचिव को बताया कि पांच नवंबर से ही काउंसलिंग और पीसीएस मुख्य परीक्षा दोनों है।
जो लोग काउंसलिंग में जिले के विकल्प के लिए परेशान है,
जो लोग काउंसलिंग में जिले के विकल्प के लिए परेशान है, उनको बताना चाहता हूँ कि यह काउंसलिंग रेसफ्लिंग बेस पर हो रही है। इसका मतलब ये हुआ की आप का कही भी काउंसलिंग कराओ और यदि आप का उस जनपद से ओवरफ्लो के कारण doc वापस हो जाता है और आप नेक्स्ट काउंसलिंग में किसी अन्य जनपद में काउंसलिंग कराते हैं तो पिछली काउंसलिंग में यदि आपसे कम नंबर वाला काउंसलिंग कराया है, वो आपके द्वारा रिप्लेस हो जाएगा। ऐसे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं। अपनी सुविधानुसार किसी भी जनपद में काउंसलिंग कराये। ज्यादा सीट को देखकर सभी लोग काउंसलिंग करायेंगे तो ओवरफ्लो का डर बना रहेगा। जिस
जनपद में सीट 40 से 100 तक है वहाँ पर 117 नंबर तक सेफ हैं। 117 नंबर के नीचे वाले ही 100 से अधिक सीट वाले जनपद पर भागदौड़ कर सकते हैं। इस काउंसलिंग में कोई सीनियर नहीं और न ही कोइ जूनियर। न्युक्तिपत्र जब सबको एक दिनांक में जारी होगा। ऐसे में यदि किसी का 3rd काउंसलिंग में नहीं होगा तो अगली काउंसलिंग में रेसफ्ल्लिंग बेस पर कम मेरिट वाले जिले वाले
में जरूर होगा।
प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा तीसरी काउंसिलिंग का मौका
Publish Date:Tue, 04 Nov 2014 06:34 PM (IST) | Updated Date:Tue, 04 Nov 2014 06:34 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: तीन वर्षो से लंबित चली आ रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया 2011 में तीसरे दौर की काउंसिलिंग प्रक्रिया बुधवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रारंभ हो रही है। जिसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा कट ऑफ मेरिट और काउंसिलिंग का वर्गवार कार्यक्रम जारी कर दिया है। डायट पर मात्र 30 पदों के लिए काउंसिलिंग होना प्रस्तावित है।
इसलिए यहां पर आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना नहीं हैं।
गौरतलब है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही कमी को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती करने हेतु रिक्तियां निकाली गई थी, जिसमें जनपद में 100 पदों का सृजन किया गया था।
अदालत के हस्तक्षेप के बाद जुलाई में चयन प्रक्रिया बमुश्किल प्रारंभ हो सकी थी। शुरूआत में प्रारंभ की गई काउंसिलिंग में हाईमेरिट के चलते आवेदकों की संख्या कम रही थी। जिसके चलते प्रदेश में सभी स्थानों पर पद खाली रह गये थे। दो दौर की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाइ जनपद में मात्र 30 पद रिक्त रह गए थे। जिसमें विज्ञान वर्ग महिला के 6, शिक्षा मित्र महिला के 5 पदों सहित अन्य वर्गो में एक-एक दो-दो पद रिक्त हैं।
जिसके चलते इस तीसरी काउंसिलिंग में डायट पर आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना काफी कम है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि इस तीसरे दौर की काउंसिलिंग के लिए बनाई गई समिति में वह अध्यक्ष और बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिव इसके अतिरिक्त जीजीआइसी प्रधानाचार्य सुमन यादव तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार सदस्य होंगे। बुधवार को विशेष आरक्षित श्रेणी विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक के अभ्यर्थी, शिक्षा मित्र श्रेणी के समस्त महिला एवं पुरूष आवेदकों की काउंसिलिंग होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)