शिक्षक भर्ती के लिए
डायट कार्यालय ने
तैयारी की है
संतकबीरनगर।
प्रदेश सरकार द्वारा 72,825 प्रशिक्षु
शिक्षकों की भर्ती
के लिए तीसरे
चरण की काउंसिलिंग
पांच नवंबर से
डायट कार्यालय में
शुरू होगी। काउंसिलिंग
को लेकर सभी
तैयारी पूर्ण कर ली
गई है। पहले
दिन की काउंसिलिंग
में विशेष आरक्षण
के अभ्यर्थियों को
बुलाया गया है।
परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु
शिक्षक के लिए
टीईटी पास अभ्यर्थियों
के लिए प्रदेश
सरकार ने 72,825 पद
स्वीकृत किए है।
जिसमें संतकबीरनगर जनपद में
विभिन्न विषयों के आठ
सौ पदों के
लिए आवेदन मांगे
गए थे। जिसके
सापेक्ष 99,454 अभ्यर्थियों ने आवेदन
किया था। अगस्त
में पहले चरण
और सितंबर माह
में दूसरे चरण
की काउंसिलिंग हुई
थी। इसके बाद
भी सीटे रिक्त
रह गई थी।
रिक्त सीटो के
पर भर्ती के
लिए फिर से
पांच नवंबर से
तृतीय चरण की
काउंसिलिंग शुरू होने
जा रही है,
जो 13 नवंबर तक
चलेगा। डायट प्राचार्य
प्रताप सिंह बघेल
ने बताया कि
तृतीय चरण की
काउंसिलिंग को लेकर
सभी तैयारी पूर्ण
कर ली गई
है। काउंसिलिंग पांच
से 13 नवंबर तक
चलेगा। चार काउंटर
बनाए गए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारियों
की डयूटी लगाई
गई है।
News sabhaar : अमर
उजाला
No comments:
Post a Comment