- बीटीसी की बढ़ेंगी 11 हजार और सीटें
- 225 निजी कॉलेजों को संबद्धता देने की तैयारी
- राज्य समिति की बैठक के लिए शासन से अनुरोध
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीटीसी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में
225 और निजी बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता देने की तैयारी है। इससे बीटीसी
की 11,250 सीटें बढ़ जाएंगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) ने निजी कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए राज्य समिति की बैठक
बुलाने का अनुरोध किया है। प्रत्येक निजी कॉलेजों में बीटीसी की 50 सीटें
होती हैं। मौजूदा समय 524 निजी बीटीसी कॉलेजों में 26,200 और सरकारी यानी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 10,450 सीटें हैं। नए
कॉलेजों को संबद्धता मिलने के बाद बीटीसी की कुल 47,900 सीटें हो जाएंगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता स्नातक व
बीटीसी है। प्रदेश में वर्ष 2009 से निजी कॉलेजों में बीटीसी कोर्स चलाने
की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इस साल 67 नए कॉलेजों को
संबद्धता देने की मंजूरी राज्य समिति कर चुकी है। इसके अलावा 225 और
कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए जिलों से रिपोर्ट मिल चुकी है। इसके आधार
पर एससीईआरटी इन कॉलेजों को संबद्धता देना चाहता है। संबद्धता मिलने वाले
कॉलेजों में इसी साल छात्रों को प्रवेश भी दिया जाएगा।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml