नोएडा
(ब्यूरो)। यूजीसी
की ओर से
29 दिसंबर को होने
वाली राष्ट्रीय योग्यता
परीक्षा (नेट) में
शामिल होने वाले
अभ्यर्थियों के लिए
ओएमआर शीट की
डमी कॉपी जारी
कर दी गई
है। पेपर-1 और
पेपर-2 एक ही
ओएमआर शीट पर
होंगे, जो गुलाबी
रंग की होगी।
जबकि पेपर-3 की
शीट केसरिया रंगी
की होगी। साथ
ही डुप्लीकेट ओएमआर
शीट छात्र अपने
साथ ले जा
सकते हैं।यूजीसी ने
छात्रों की सुविधा
के लिए इन्हें
जारी किया है।
पहली शिफ्ट में
पेपर-1 के 60 और पेपर-2
के 50 सवालों के
जवाब देने के
लिए एक शीट
पर ही दो
बॉक्स होंगे। इसकी
डुप्लीकेट शीट हरे
रंग की होगी।
दूसरी शिफ्ट में
पेपर-3 आयोजित कराया जाएगा।
इस शीट पर
75 सवालों के जवाब
देने होंगे।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment