Tuesday, November 12, 2013

काउंसिलिंग के बाद शासन को भेजे जा रहे आवेदकों के नाम



Updated on: Mon, 11 Nov 2013 06:15 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: बीटीसी चयन 2013 की काउंसिलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब डायट पर फाइलों की छटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। जांच में किसी भी तरीके से कोई गलती न हो इसके लिए डायट प्रशासन बेहद संजीदा है। जांच में सही फाइलों के आवेदकों के नाम को नेट पर अपलोड कर शासन को प्रेषित किया जा रहा है। काउंसिलिंग के बाद अब आवेदकों को भी अनन्तिम चयन सूची का बेसब्री से इंतजार है।
बीटीसी चयन 2013 की शासन स्तर पर जारी की गई कट ऑफ मेरिट सूची के बाद मिले निर्देशों के अनुपालन में 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सम्पन्न हुई थी। डायट पर इस बार विभिन्न वर्गो के 1140 आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 880 आवेदकों ने इस अवधि के दौरान अपनी काउंसिलिंग कराई। अब काउंसिलिंग का दौर समाप्त होने के बाद डायट प्रशासन ने आवेदकों द्वारा जमा की गई फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है। प्राचार्य आरएस बघेल के निर्देशन में डायटकर्मी सभी फाइलों का एक-एक कर गहन निरीक्षण कर रहे हैं। जिस फाइल में किसी भी प्रकार की कमी पाई जा रही है उसे शासन के निर्देशानुसार अनर्ह किया जा रहा है। जो फाइलें बिल्कुल सही हैं उन आवेदकों के नाम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की बेबसाइट पर अपलोड कर शासन को प्रेषित किये जा रहे हैं। शासन द्वारा दिए गए गाइड लाइन के मुताबिक मंगलवार शाम तक इस काम को हरहाल में डायट द्वारा अंजाम दिया जाना है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक फाइलों के नाम को इंटरनेट पर अपलोड करने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही अर्ह आवेदकों के नाम शासन को प्रेषित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
नेट की खराबी से हो सकता है विलंब
भोगांव: बीटीसी की काउंसिलिंग के बाद अर्ह आवेदकों की सूची नेट पर अपलोड करने के काम में डायट प्रशासन को सर्द मौसम में पसीना आ रहा है। डायट में लगे बीएसएनएल ब्राडबैंड के कनेक्शन में 2 दिनों से चल रही खराबी के चलते कार्य नहीं हो पा रहा है और पूरे दिन में बमुश्किल कुछ ही नाम नेट पर अपलोड हो रहे है। यदि बीएसएनएल का इंटरनेट 1-2 दिन और खराब रहा तो जनपद के आवेदकों की सूची शासन तक जाने में विलंब हो सकता है।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

शिक्षा मित्रों को अध्यापक बनाने के प्रस्ताव में खामियां

 

अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षण के बाद सहायक अध्यापक बनाने के लिए निदेशालय से भेजे गए निमयावली संशोधन संबंधी प्रस्ताव में कई खामियां हैं। शासन ने निदेशालय से शीघ्र ही इसे संशोधित करते हुए भेजने का निर्देश दिया है। शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट देने या फिर इसके विकल्पों पर भी चर्चा की गई। राज्य सरकार लोकसभा चुनाव को देखते हुए शिक्षा मित्रों के विरोध से बचना चाहती है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इस संबंध में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
प्रदेश में करीब 60 हजार शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन्हें जनवरी 2014 में अध्यापक बनाया जाना है। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने से पहले बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन करते हुए उन्हें शिक्षक बनाए जाने का प्रावधान किया जाना है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को इसका प्रस्ताव भेजा था।
सोमवार को चर्चा में नियमावली में कई खामियां मिलीं। लिहाजा निदेशालय से शीघ्र ही संशोधित प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। इसके अलावा शिक्षा मित्रों को टीईटी का विकल्प दिए जाने पर भी विचार हुआ। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद और हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य है।
समायोजन के लिए भेजा पत्र
अखिल भारतीय अस्थायी अध्यापक संघ ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र भेजा है। इसमें मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये करने की मांग की गई है। संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कौशल सिंह ने बताया कि मानदेय में वृद्धि के मामले में केंद्र और राज्य सरकार एक-दूसरे पर मामला डालकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की मेरिट शीघ्र



सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए शीघ्र ही मेरिट जारी की जाए। उन्होंने परिषद कार्यालय के अधिकारियों से कहा कि नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से आए हुए आवेदनों का विवरण प्राप्त करते हुए शीघ्र ही मेरिट व काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाए। जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
 



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

अनुदेशक भर्ती के लिए चौथी बार कट ऑफ जारी



इलाहाबाद (ब्यूरो) परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों के खाली पदों को भरने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चौथी काउंसलिंग के लिए कट ऑफ जारी कर दिया है। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षण के लिए सामान्य में 61.41, ओबीसी में 61.06, एससी में 56.97 स्वतंत्रता सेनानी में 57.44 फीसदी अंक पाने वालों को 13 नवंबर को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के लिए सामान्य में 60.43, ओबीसी में 59.24, एससी में 51.09 को काउंसलिंग के लिए 14 नवंबर को, कार्यानुभव में कंप्यूटर शिक्षा के लिए सामान्य में 67.09, ओबीसी में 66.17, एससी में 59.30, डीएफएफ में 62.98 फीसदी, गृहशिल्प में सामान्य 63.24, ओबीसी में 62.80 एससी में 55.98 पाने वाले तथा कृषि शिक्षा में सामान्य में 64.13, ओबीसी में 63.43 एससी में 57.08 फीसदी अंक वालों को 14 नवंबर को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
 

 
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होंगी टीईटी परीक्षाएं



 महेन्द्र सिंह इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) में अब निर्धारित पाठय़क्रम के अन्तर्गत ही सवाल पूछे जायेंगे। विषय विशेषज्ञ निर्धारित पाठय़क्रम के इतर परीक्षा के लिए सवाल नहीं तैयार करेंगे।

पाठय़क्रम को तैयार करने का काम परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शुरू कर दिया है। इसी पाठय़क्रम के तहत आगामी टीईटी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों से सवाल पूछे जायेंगे। सूत्र तो यह बताते हैं कि ऐसा टीईटी परीक्षा को सरल करने के लिए किया जा रहा है। अभी तक आयोजित परीक्षाओं में पूछे गये सवालों को लेकर अक्सर यह सवाल उठते रहे हैं कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जो पाठय़क्रम निर्धारित है उससे इतर सवाल पूछे जा रहे हैं। कुछ सवाल तो इंटरमीडिएट स्नातक स्तर के होते हैं। इसी को देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने टीईटी परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठय़क्रम बनाने का काम शुरू कर दिया है। पाठय़क्रम को तैयार करने का काम भी शुरू भी हो गया है। अब जो भी विषय विशेज्ञ प्रश्नपत्र तैयार करेंगे उन्हें यह पाठय़क्रम दे दिया जायेगा और उनसे यह भी कहा जायेगा कि इसी निर्धारित पाठय़क्रम से सवाल तैयार किये जाएं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा जो पाठय़क्रम तैयार किया जा रहा है उसमें प्राइमरी जूनियर को विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। कुछ अंश इसमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के भी समावेशित किये जा रहे हैं। हालांकि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव यह तो स्वीकार करती हैं कि टीईटी परीक्षाओं के लिए पाठय़क्रम तैयार किया जा रहा है और इसी निर्धारित पाठय़क्रम से प्रश्नपत्र में सवाल पूछे जायेंगे, लेकिन वह प्रश्नपत्र के सरली करण से इंकार करती हैं। वह कहती हैं कि जो भी विषय विशेषज्ञ प्रश्नपत्र के लिए सवाल तैयार करेंगे यह पाठय़क्रम उन्हें मुहैया कराया जायेगा और इसी के आधार पर वह सवाल तैयार करेंगे। इससे उनका भी काम आसान होगा।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय तैयार कर रहा पाठय़क्रम इसी निर्धारित पाठ्यक्रम से विषय विशेषज्ञ प्रश्नपत्र के लिए तैयार करेंगे सवाल टीईटी परीक्षा के सरलीकरण की कवायद
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml