Tuesday, November 12, 2013

काउंसिलिंग के बाद शासन को भेजे जा रहे आवेदकों के नाम



Updated on: Mon, 11 Nov 2013 06:15 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: बीटीसी चयन 2013 की काउंसिलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब डायट पर फाइलों की छटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। जांच में किसी भी तरीके से कोई गलती न हो इसके लिए डायट प्रशासन बेहद संजीदा है। जांच में सही फाइलों के आवेदकों के नाम को नेट पर अपलोड कर शासन को प्रेषित किया जा रहा है। काउंसिलिंग के बाद अब आवेदकों को भी अनन्तिम चयन सूची का बेसब्री से इंतजार है।
बीटीसी चयन 2013 की शासन स्तर पर जारी की गई कट ऑफ मेरिट सूची के बाद मिले निर्देशों के अनुपालन में 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सम्पन्न हुई थी। डायट पर इस बार विभिन्न वर्गो के 1140 आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 880 आवेदकों ने इस अवधि के दौरान अपनी काउंसिलिंग कराई। अब काउंसिलिंग का दौर समाप्त होने के बाद डायट प्रशासन ने आवेदकों द्वारा जमा की गई फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है। प्राचार्य आरएस बघेल के निर्देशन में डायटकर्मी सभी फाइलों का एक-एक कर गहन निरीक्षण कर रहे हैं। जिस फाइल में किसी भी प्रकार की कमी पाई जा रही है उसे शासन के निर्देशानुसार अनर्ह किया जा रहा है। जो फाइलें बिल्कुल सही हैं उन आवेदकों के नाम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की बेबसाइट पर अपलोड कर शासन को प्रेषित किये जा रहे हैं। शासन द्वारा दिए गए गाइड लाइन के मुताबिक मंगलवार शाम तक इस काम को हरहाल में डायट द्वारा अंजाम दिया जाना है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक फाइलों के नाम को इंटरनेट पर अपलोड करने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही अर्ह आवेदकों के नाम शासन को प्रेषित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
नेट की खराबी से हो सकता है विलंब
भोगांव: बीटीसी की काउंसिलिंग के बाद अर्ह आवेदकों की सूची नेट पर अपलोड करने के काम में डायट प्रशासन को सर्द मौसम में पसीना आ रहा है। डायट में लगे बीएसएनएल ब्राडबैंड के कनेक्शन में 2 दिनों से चल रही खराबी के चलते कार्य नहीं हो पा रहा है और पूरे दिन में बमुश्किल कुछ ही नाम नेट पर अपलोड हो रहे है। यदि बीएसएनएल का इंटरनेट 1-2 दिन और खराब रहा तो जनपद के आवेदकों की सूची शासन तक जाने में विलंब हो सकता है।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment