Thursday, November 7, 2013

झुकेंगे न टूटेंगे, डटकर करेंगे संघर्ष


जन समर्थन के आधार पर सरकार पर बनाएंगे दबाव

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने ‘करो या मरो’ की तर्ज पर आंदोलन को आगे बढ़ाने की योजना तैयार की है। इसके तहत अभ्यर्थी प्रदेशव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत हर जिले में आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे। इसी जनसमर्थन के आधार पर अभ्यर्थी सरकार पर दबाव बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने को शिक्षा निदेशालय पर 51 दिनों से क्रमिक अनशन चल रहा है। बावजूद इसके मांगों को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा। स्थिति यह है कि अनशनरत अभ्यर्थी अगर अपनी मांग को लेकर अधिकारियों के पास जाते भी हैं तो उन्हें डपटकर वापस लौटा दिया जाता है। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी के मद्देनजर सरकार ने 72825 शिक्षकों की भर्ती निकाली थी लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा को अर्हता या पात्रता मानने को लेकर उठे विवाद के चलते मामला अदालत में पहुंचा और भर्ती अधर में लटक गई। इसके खिलाफ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके विरोध में प्रशिक्षु शिक्षक आवेदक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन चल रहा है। आंदोलन के दौरान अभ्यर्थियों ने शांति मार्च, कैंडल मार्च के साथ जुलूस भी निकाला। इसमें दो बार पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी।

अभ्यर्थी अशोक दुबे, राजकुमार यादव, राम प्रकाश पटेल, सुमित भूपेंद्र सिंह पूरे मामले में सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हैं। कहते हैं कि सरकार खुद नहीं चाहती कि भर्ती हो, इसीलिए मामले को ठंडे बस्ते पर डाला गया है। परंतु हम न झुकेंगे न टूटेंगे, हक मिलने तक डटकर संघर्ष करेंगे

यह है रणनीति

शिक्षा निदेशालय पर चल रहे क्रमिक अनशन में प्रतिदिन अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। एक दिन रुकने के बाद वे पुन: अपने क्षेत्र में जाकर दूसरे अभ्यर्थियों से संपर्क स्थापित करेंगे। फिर सामूहिक रूप से आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। हस्ताक्षर पोस्ट कार्ड में होगा जिसे राज्यपाल व मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय सांसद, विधायकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

दूसरी ओर टीजीटी एवं पीजीटी अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय एलनगंज पर चल रहा धरना और अनशन बुधवार को भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।

अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा. रुद्र प्रभाकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों के साथ खेल-खेल रही है। इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इन्हीं समस्याओं को लेकर 10 नवंबर को 11 बजे चंद्रशेखर पार्क में बैठक बुलाई गई है। इस अवसर पर कमलेश त्रिपाठी, नीरज मिश्र व नीलम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थी।


कई चुनौतियां होंगी महाधिवक्ता के आगे

आरक्षण से जुड़े मसलों में होगी वीसी मिश्र के अनुभव और क्षमता का आकलन

हरिशंकर मिश्र, इलाहाबाद

प्रदेश के महाधिवक्ता के रूप में वीसी मिश्र की राह काफी कुछ मुश्किलों से भरा हुई है। सरकार को तमाम मामलों में हाईकोर्ट में फजीहत की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में उनके प्रशासनिक अनुभव और क्षमता की कड़ी परीक्षा तय है। हालांकि उन्होंने अधिवक्ताओं का असंतोष दूर करने की बात कहकर शासकीय पैनल में थोड़े-बहुत परिवर्तन के संकेत अभी ही दे दिए हैं।

हाईकोर्ट में कई मामले ऐसे हैं जिनमें कोई भी विपरीत आदेश सरकार के सामने समस्याएं खड़ा कर सकता है। पिछड़ी जातियों को आरक्षण में पर्याप्त प्रतिनिधित्व का मामला तो सीधे सपा के वोट बैंक से ही जुड़ा हुआ है। इसमें सरकार को जवाब दाखिल करना है। इसमें महाधिवक्ता को कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। इसके अलावा 72825 सहायक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, आयोग की परीक्षाओं को लेकर दाखिल याचिकाओं में भी कड़ी पैरोकारी की जरूरत है। सबसे अधिक चुनौती सरकारी विभागों से जवाब दाखिल कराने की है। हजारों मामलों में विभागों को जवाब दाखिल करना है लेकिन अधिकारी उदासीनता बरतते आ रहे हैं। इसके लिए उन्हें बाध्य करने के भी कोई उपाय करने होंगे।

Upper Primary Teacher Recruitment UP / Allahabad Highcourt,: Big Trouble comes and cut-off merit list for counsling may take some more time.


Upper Primary Teacher Recruitment UP / Allahabad Highcourt,: Big Trouble comes and cut-off merit list for counsling may take some more time. 
Petitioner was unable to applied in extended date of online advertisement. And his application is to be entertained by 14th Nov 2013

If anybody (visitor) have better knowledge about case then he/she can put his views through comment.
And for any correction of information they can inform through comments. So that same can be updated.

See Case details :

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 57330 of 2013

Petitioner :- Devendra Prakash Srivastava
Respondent :- State Of U.P.And 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Ratnakar Upadhyay
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav
And
Case :- WRIT - A No. - 58786 of 2013

Petitioner :- Sanjay Kumar And Anr.
Respondent :- State Of U.P.& Another
Counsel for Petitioner :- S.K.Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.Yadav

Hon'ble Vikram Nath,J.
Heard learned counsel for the parties.
The issue is as to whether the Basic Education Board could have fixed a cut off date for registration prior to the last date of submitting the application form without mentioning the last date of registration in the advertisement issued in the newspaper.
According to the petitioner the advertisement mentioned that application could be submitted from 01.10.2013 till 11.10.2013. However, when the petitioners tried to log on into the website after 5th October, 2013, their application forms were not accepted on the ground that you have not registered up to 5th October, 2013. Writ Petition No. 57730 of 2013 - Devendra Prakash Srivastava Vs. State of U.P. and others was filed with the aforesaid allegation on 9th October, 2013.
Upon hearing the learned counsel for the petitioner, Sri A. K. Yadav, learned counsel appearing for Basic Education Board was granted time to obtain instructions.
In Writ Petition No.58786 of 2013 it has been stated in para 6 that on 09.10.2013 when petitioner tried to log on the website he also faced similar difficulty. Accordingly, he had sent representation by registered post to all the concerned authorities on 9th October, 2013 itself.
Sri A. K. Yadav, learned Standing Counsel as also Counsel for the Basic Education Board has stated upon instructions that it is true that advertisement did not mention any cut off date for registration and only date mentioned was with regard to the submission of the application forms. The factual situation which emerges is that there was no cut off date for registration and as such non consideration of the claim of the petitioners who had make their efforts within time for submission of application forms as mentioned in the advertisement is totally unjustified and cannot be sustained.
Accordingly, petitions succeed and are allowed. The respondents are directed to entertain the application of the petitioners to be within time provided they approach the Secretary of the Basic Education Board on or before 14th November, 2013 along with certified copy of this order.
Order Date :- 6.11.2013
SS

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2901052
************************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 57330 of 2013

Petitioner :- Devendra Prakash Srivastava
Respondent :- State Of U.P.And 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Ratnakar Upadhyay
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav

Hon'ble Vikram Nath,J.
Put up on 06.11.2013.
Order Date :- 31.10.2013
RPS

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2897826

*************************

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 57330 of 2013

Petitioner :- Devendra Prakash Srivastava
Respondent :- State Of U.P.And 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Ratnakar Upadhyay
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav

Hon'ble Vikram Nath,J.
Sri� A.K. Yadav, learned Standing Counsel as also appearing for the respondent no.3, Basic Education Board, may obtain instructions within 48 hours.
Put up in the additional cause list on 31.10.2013.
Order Date :- 28.10.2013
RPS

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2885134




Upper Primary Teacher Recruitment UP / Allahabad Highcourt : Final Decision of Neelam Kumari Gautam Case

Upper Primary Teacher Recruitment UP / Allahabad Highcourt : Final Decision of Neelam Kumari Gautam is not updated on Allahabad HC Website, And we will try to update as soon as possible after available on Allahabad HC website


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 52521 of 2013

Petitioner :- Neelam Kumari Gautam
Respondent :- State Of U.P.& 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Kshetresh Chnadra Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.Yadav

Hon'ble Vikram Nath,J.
Put up on 06.11.2013.
Order Date :- 31.10.2013
RPS

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2897863
**********************************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 55925 of 2013

Petitioner :- Shailendra Kumar Singh
Respondent :- State Of U.P. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Radha Kant Ojha,Shailesh Upadhyay
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Syed Nadeem Ahmad

Hon'ble Vikram Nath,J.
For orders see orders of date passed in WRIT - A No. - 52521 of 2013, Neelam Kumari Gautam vs. State Of U.P.& 2 Ors.
Order Date :- 23.10.2013
pk
 http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2874581

*************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 24

Case :- WRIT - A No. - 52521 of 2013

Petitioner :- Neelam Kumari Gautam
Respondent :- State Of U.P.& 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Kshetresh Chnadra Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.Yadav

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
1. Submission of learned Counsel for the petitioner is that the government order dated 11.07.2013 is contrary to the U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 and U.P. Basic Education (Teachers) (Sixteenth Amendment) Service Rules, 1981 (as amended by Sixteenth Amendment Rules, 2012). He further submits that the amended Rule 15 provides that each vacancy should be advertised in two newspapers.
2. The grievance of the petitioner is that by the impugned government order dated 11.07.2013 and the advertisement dated 19.08.2013 the selection process has been initiated only in respect of two subjects (i) Mathematics and (ii) Science, whereas there are large number of vacancies in other subjects also. He further submits that the government order and the advertisement will cause serious prejudice to the interest of the candidates other than Mathematics and Science as they would become junior to the persons selected in pursuance of this advertisement.
3. Learned Standing Counsel seeks time to get instructions.
4. Put up this case in Additional Cause List on 07.10.2013, before appropriate Bench.
Order Date :- 24.9.2013
DS

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2817746

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

BTC 2013 Counseling : मेरिट में पिसे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी

कौशांबी : बीटीसी 2013 की काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों से जूझते नजर आए। मेरिट की मारामारी में वह पिछड़ चुके हैं। नतीजतन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से सीट छिन गई। बुधवार को हुए साक्षात्कार में भी 76 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

बीटीसी 2013 की प्रवेश प्रक्रिया में हर मोर्चे पर सामान्य वर्ग पुरुष के अभ्यर्थियों को चुनौती मिल रही है। बुधवार को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना था। साक्षात्कार के लिए ओबीसी के 119, एससी के 18 और जनरल के 61 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। मेरिट हाई होने के कारण सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी चूक गए। जिसका खामियाजा यह रहा कि ओबीसी व एससी वर्ग ने सीटें छीन लीं। अभ्यर्थियों की मेरिट को देखकर लोग पसीने छोड़ रहे थे। डायट प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्य की मौजूदगी में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। देर शाम तक साक्षात्कार लिया गया। सभी अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों से अभिलेखों का मिलान किया गया। प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्य ने बताया कि सामान्य वर्ग के साक्षात्कार में 76 अभ्यर्थी नहीं आए। इनकी अनुपस्थिति का ब्यौरा शासन को भेज दिया गया है। डायट प्राचार्य ने बताया कि निदेशालय के निर्देश पर साक्षात्कार हो रहा है

News Sabhaar : Jagran (06 Nov 2013 08:58 PM (IST))



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Wednesday, November 6, 2013

कर्मचारियों के पेंशन पत्रजात की तैयारी कराने के सम्‍बन्‍ध में निर्देश

एनडीए व एन (II) परीक्षा 2013: परिणाम घोषित





संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) 2013 (National Defence Academy&Naval Academy (Second) 2013) के परिणाम घोषित कर दिये हैं. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर घोषित सूची में दर्शाये गये रोल नंबर प्रोविजनल हैं.

सूची के अनुसार उम्मीदवारों को 30 जुलाई 2014 से आरंभ होने वाले नेशनल डिफेंस अकादमी की थल सेना, नौ-सेना और वायुसेना की शाखाओं के लिए 132वें कोर्स और 94वें इंडियन नॉवल अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में दाखिला पाने के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा.

उम्मीदवारों को आयु एवं शैक्षणिक योग्यकता की मूल प्रमाणपत्र एडिशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ रिकरूटिंग, एडजुटेंट जनरल ब्रांच, इंटीग्रेटिड हेडक्वार्टर्स, रक्षा मंत्रालय (सेना), वेस्ट ब्लॉंक नम्बर 3, विंग नम्बर-1, आर के पुरम, नई दिल्ली -110066 को सौंपने होंगे.

किसी भी प्रकार की सूचना के लिए उम्मीदवार आयोग के गेट'सी'के करीब सुविधा केंद्र या व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/ 011-23381125/ 011-23098543 पर कार्य दिवसों पर प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं|
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Bina TET kaise possible... 60 हजार शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग पूरी



लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में तैनात 60 हजार शिक्षा मित्रों ने दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण कर लिया है। इनकी वार्षिक परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। अब इन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से घोषणा पत्र के अनुसार शीघ्र ही सहायक अध्यापक पद पर तैनाती देने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री अनिल कुमार यादव ने कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक रखने की व्यवस्था लागू की गई है। जिसके आधार पर वर्ष 2011 में शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया गया था। विधानसभा चुनाव के समय सपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अब वह समय आ गया है कि शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जाए। पहले चरण में 60 हजार शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण पूरा होने के साथ सालाना परीक्षाएं हो चुकी हैं। इसलिए अब इसमें देर नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री से शीघ्र ही सहायक अध्यापक पद पर तैनाती देने की मांग
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml