जन समर्थन के आधार पर सरकार पर बनाएंगे दबाव
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने ‘करो या मरो’ की तर्ज पर आंदोलन को आगे बढ़ाने की योजना तैयार की है। इसके तहत अभ्यर्थी प्रदेशव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत हर जिले में आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे। इसी जनसमर्थन के आधार पर अभ्यर्थी सरकार पर दबाव बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने को शिक्षा निदेशालय पर 51 दिनों से क्रमिक अनशन चल रहा है। बावजूद इसके मांगों को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा। स्थिति यह है कि अनशनरत अभ्यर्थी अगर अपनी मांग को लेकर अधिकारियों के पास जाते भी हैं तो उन्हें डपटकर वापस लौटा दिया जाता है। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी के मद्देनजर सरकार ने 72825 शिक्षकों की भर्ती निकाली थी लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा को अर्हता या पात्रता मानने को लेकर उठे विवाद के चलते मामला अदालत में पहुंचा और भर्ती अधर में लटक गई। इसके खिलाफ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके विरोध में प्रशिक्षु शिक्षक आवेदक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन चल रहा है। आंदोलन के दौरान अभ्यर्थियों ने शांति मार्च, कैंडल मार्च के साथ जुलूस भी निकाला। इसमें दो बार पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी।
अभ्यर्थी अशोक दुबे, राजकुमार यादव, राम प्रकाश पटेल, सुमित भूपेंद्र सिंह पूरे मामले में सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हैं। कहते हैं कि सरकार खुद नहीं चाहती कि भर्ती हो, इसीलिए मामले को ठंडे बस्ते पर डाला गया है। परंतु हम न झुकेंगे न टूटेंगे, हक मिलने तक डटकर संघर्ष करेंगे
यह है रणनीति
शिक्षा निदेशालय पर चल रहे क्रमिक अनशन में प्रतिदिन अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। एक दिन रुकने के बाद वे पुन: अपने क्षेत्र में जाकर दूसरे अभ्यर्थियों से संपर्क स्थापित करेंगे। फिर सामूहिक रूप से आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। हस्ताक्षर पोस्ट कार्ड में होगा जिसे राज्यपाल व मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय सांसद, विधायकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
दूसरी ओर टीजीटी एवं पीजीटी अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय एलनगंज पर चल रहा धरना और अनशन बुधवार को भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।
अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा. रुद्र प्रभाकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों के साथ खेल-खेल रही है। इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इन्हीं समस्याओं को लेकर 10 नवंबर को 11 बजे चंद्रशेखर पार्क में बैठक बुलाई गई है। इस अवसर पर कमलेश त्रिपाठी, नीरज मिश्र व नीलम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml