Wednesday, November 6, 2013

एनडीए व एन (II) परीक्षा 2013: परिणाम घोषित





संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) 2013 (National Defence Academy&Naval Academy (Second) 2013) के परिणाम घोषित कर दिये हैं. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर घोषित सूची में दर्शाये गये रोल नंबर प्रोविजनल हैं.

सूची के अनुसार उम्मीदवारों को 30 जुलाई 2014 से आरंभ होने वाले नेशनल डिफेंस अकादमी की थल सेना, नौ-सेना और वायुसेना की शाखाओं के लिए 132वें कोर्स और 94वें इंडियन नॉवल अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में दाखिला पाने के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा.

उम्मीदवारों को आयु एवं शैक्षणिक योग्यकता की मूल प्रमाणपत्र एडिशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ रिकरूटिंग, एडजुटेंट जनरल ब्रांच, इंटीग्रेटिड हेडक्वार्टर्स, रक्षा मंत्रालय (सेना), वेस्ट ब्लॉंक नम्बर 3, विंग नम्बर-1, आर के पुरम, नई दिल्ली -110066 को सौंपने होंगे.

किसी भी प्रकार की सूचना के लिए उम्मीदवार आयोग के गेट'सी'के करीब सुविधा केंद्र या व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/ 011-23381125/ 011-23098543 पर कार्य दिवसों पर प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं|
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment