इलाहाबाद
: नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के
लिए दीपावली शायद
शुभ नही होगी।
कई माह से
वेतन न मिलने
के कारण त्यौहार
मनाना तो दूर
घर का चूल्हा
बूझने की नौबत
आ गई है।
जिले में ऐसे
273 सहायक अध्यापक हैं, जिन्हें
नियुक्ति मिलने के बाद
भी वेतन जारी
नहीं किया जा
रहा। बेसिक शिक्षा
अधिकारी हाईस्कूल, इंटर की
मार्कशीट एवं अन्य
प्रमाण पत्रों का सत्यापन
कराने की बात
कहकर उसे लटकाए
हैं। गौरतलब है
कि 29 जुलाई 2013 को
प्रदेश में 10800 सहायक अध्यापकों
की भर्ती हुई
थी। इलाहाबाद में
तैनात सहायक अध्यापकों
को अभी वेतन
नहीं जारी हुआ
है। सहायक अध्यापकों
का अब प्रमाणपत्र
जांचा जा रहा
है। जांच कब
पूरी होगी इस
पर कोई खुलकर
बताने को तैयार
नहीं। बेसिक शिक्षा
अधिकारी राजकुमार यादव का
कहना है कि
नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का
प्रमाण पत्र डायट
के माध्यम से
सत्यापित होगा।
---------------
मानदेय
न मिलने से
शिक्षामित्र नाराज
इलाहाबाद
: आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन
की बैठक सर्वशिक्षा
अभियान कार्यालय पर हुई।
अध्यक्षता कर रहीं
शारदा शुक्ला ने
समय से मानदेय
का भुगतान न
होने पर नाराजगी
व्यक्त की। कहा
कि जुलाई माह
से मानदेय न
मिलने से शिक्षामित्र
भुखमरी के कगार
पर पहुंच गए
हैं। कहा कि
30 अक्टूबर तक मानदेय
न मिलने पर
आंदोलन शुरू किया
जाएगा। बैठक में
मनीष पांडेय, विनय
पांडेय, सुभाष चंद्र यादव,
समीम अख्तर, अविरुद्ध
गुप्त, राजकुमार, सिम्मी यादव,
आशीष मिश्र, रिवाज
अहमद, विनय आदि
थे।
--------------------
पेंशन
नहीं पा रहे
सेवानिवृत्त शिक्षक
इलाहाबाद
: 30 जून 2013 में सेवानिवृत्त
हुए शिक्षकों को
अब तक पेंशन
नहीं मिल पाई
है। अवकाश प्राप्त
प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद
अध्यक्ष दूधनाथ सिंह व
डॉ. सैयद अली
नकवी ने कहा
कि अतिशीघ्र पेंशन
न मिलने पर
बेसिक शिक्षा सचिव
कार्यालय पर अनशन
शुरू करेंगे।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml