Wednesday, October 2, 2013

यूपी समेत 7 राज्यों में ग्रेजुएट भी बन सकेंगे स्कूल टीचर


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सहित देश के सात राज्यों को जल्द ही सामान्य स्नातकों को भी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक के रूप में भर्ती करने की छूट मिल सकती है। इन राज्यों में अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। भर्ती के बाद ऐसे शिक्षकों को अलग से प्रशिक्षण दिलाना होगा। यह सिफारिश शिक्षा मामलों की सर्वोच्च इकाईकैबद्वारा गठित एक कमेटी ने की है।

नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड ट्रेनिंग पर सुझाव के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में प्राइमरी स्तर पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को हल करने की दृष्टि से देश के सभी राज्यों को कुल तीन श्रेणियों में बांटा है। रिपोर्ट में श्रेणी के राज्यों में भविष्य में केवल प्रशिक्षित शिक्षकों की ही भर्ती किए जाने का सुझाव दिया गया है। इस श्रेणी में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड पंजाब सहित कुल 13 राज्य शामिल हैं। दूसरी श्रेणी उन राज्यों की है, जहां वर्तमान में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं। इन सातों राज्यों में बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होने से रोकने के लिए तत्काल खाली पदों को भरे जाने के लिए कदम उठाये जाने का सुझाव रिपोर्ट में दिया गया है।

मानव संसाधन मंत्रालय को सौंपी गई इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश समेत सभी सात राज्यों में प्रशिक्षित शिक्षक नहीं मिलने के कारण सामान्य स्नातकों को भी शिक्षक के रूप में भर्ती का अवसर प्रदान करने की सिफारिश की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टीचर्स एलेजिबेलिटी टेस्ट (टीईटी) में पास होने के बाद शैक्षिक योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को प्राइमरी अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पद पर नियुक्ति का अधिकार दिया जाना चाहिए। लेकिन ऐसे शिक्षकों को बाद में ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से जरूरी प्रोफेशनल शिक्षा दिलाने की व्यवस्था भी इन राज्यों को करनी होगी।

प्रोफेशनल शिक्षा में छूट पर टीईटी पास करना होगा जरुरी

सिफारिश पर 10 अक्टूबर को लगेगी अंतिम मुहर


Tuesday, October 1, 2013

न परीक्षा-न साक्षात्कार, 18 लाख में नौकरी पक्की



स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में परीक्षा से लेकर साक्षात्कार और नौकरी दिलाने के लिए दलाल 18 लाख रुपये मेंडीलफाइनल कर रहे हैं। यह खुलासा रविवार को निगम विहार और पोर्टमोर स्कूल में परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े गए 34 अभ्यर्थियों ने पुलिस पूछताछ में किया है। सभी नकलचियों को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि डीएसपी सिटी पंकज शर्मा ने की है।
पुलिस के मुताबिक, लिखित परीक्षा पास करवाने का सौदा पचास हजार से लेकर दो लाख तक निर्धारित है। सभी नकलचियों के अलग-अलग दलाल हैं। इनमें से कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले भी कुछ दलाल मिले जो इन्हें परीक्षा पास करवाने का दावा कर रहे थे। सभी नकलची हरियाणा के रहने वाले हैं।
सवाल उठ रहा है कि हरियाणा में परीक्षा केंद्र होने के बावजूद शिमला के परीक्षा केंद्रों को ही क्यों चुना गया?
इसके पीछे दलील दी जा रही है कि यहां इतनी ज्यादा चेकिंग नहीं होती है। जिस समय ये सभी आरोपी परीक्षा भवन के भीतर पकड़े गए उस समय इनकी आंसर शीट बिल्कुल खाली थी। इन्हें दलालों की कॉल का इंतजार था।
सभी आरोपियों को दलालों ने समझा कर भेज रखा था कि कब और कैसे क्या करना है। परीक्षा का आधा समय बीत जाने के बाद सिलसिला शुरू होना था। इससे पहले अपने मकसद में कामयाब हो पाते पुलिस ने इन्हें धर लिया।
दलाल इस बात से बेखबर थे कि उनके शिकार पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। परीक्षा का आधा समय बीतने का बाद दलाल कोड वर्ड में सवाल के जवाब बताने शुरू हो गए।
अगर सवाल के जवाब में परीक्षार्थी को कुछ शक होता है तो वह दो बार खांसता है। यह दलाल के लिए एक संकेत है, वह दोबारा उस प्रश्न का उत्तर कोड वर्ड में बताता है। दलाल ऐसे करते हैं काम  दलाल अपने किसी खासमखास को परीक्षा केंद्र में भेज देते हैं, परीक्षा का आधा समय बीत जाने के बाद वह बाहर आता है और प्रश्नों को दलाल तक पहुंचाया जाता है। इसके बाद दलाल उनके उतर खोज कर परीक्षार्थियों को मोबाइल, ब्लू टूथ इत्यादि के जरिये पहुंचा देते हैं। रविवार को पकड़े गए आरोपियों ने अधोवस्त्रों में ये चीजें छिपा कर रखी हुई थीं। आईबी की सूचना पर दबिश
इंटेलिजेंस ब्यूरो को सूचना मिली थी कि परीक्षा में एक ऐसा अभ्यर्थी बैठा है जो दलाल की मदद से पेपर हल कर रहा है। आईबी ने लोकल पुलिस की मदद लेकर परीक्षा केंद्र में दबिश दी। जिस अभ्यर्थी पर आईबी को शक था उससे तो कुछ नहीं मिला। संदेह के आधार पर जब पोर्टमोर और निगम विहार के परीक्षा केंद्रों की तलाशी ली गई तो 34 नकलची पकड़े, इनमें से 6 युवतियां भी थी।
विभिन्न पदों के लिए थी भर्तियां इनमें तहसीलदार, इनकम टैक्स आफिसर, सब इंसपेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर इत्यादि पदों के लिए भर्तियां थी।
 


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

डिग्री शिक्षकों के एरियर के लिए चार अरब जारी


लखनऊ (एसएनबी) डिग्री कालेजों के शिक्षकों के छठे वेतनमान के बकाया एरियर के भुगतान के लिए प्रदेश सरकार ने 419.77 करोड़ जारी कर दिये हैं। इस धनराशि से विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को एक भी पैसा नहीं मिलेगा। एरियर भुगतान में सरकार ने उन्हें अंगूठा दिखा दिया है। विशेष सचिव उच्च शिक्षा राम गोपाल मौर्य की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक यह राशि निदेशक उच्च शिक्षा को भेजी गयी है। निदेशक उच्च शिक्षा के यहां धनराशि जाने से प्रदेश के 345 एडेड डिग्री कालेजों और 131 सरकारी महाविद्यालयों के तकरीबन सभी शिक्षकों का एरियर भुगतान हो जाएगा। छठा वेतनमान लागू होने के बाद 10089 शिक्षकों का एरियर भुगतान लम्बित है। एक जनवरी 2006 से 31 मार्च 2010 के बीच अवधि के लिए चार अरब उन्नीस करोड 77 लाख पन्द्रह हजार दो सौ रुपये जारी किया गया है। धनराशि का उपभोग करने के बाद प्रमाणपत्र जल्द शासन को मुहैया कराने को कहा गया है। अनुदान का उपयोग एरियर भुगतान में ही किया जाएगा, किसी भी अन्य मद में इस धनराशि का उपयोग करने की हिदायत भी शासनादेश में दी गयी है। सूत्रों का कहना है कि इस धनराशि से विश्वविद्यालय के शिक्षकों को एरियर नहीं मिल पायेगा। धनराशि को लेकर जारी शासनादेश में इसकी प्रति तो कुलपति और ही विश्वविद्यालयों के वित्त अधिकारी को भेजी गयी है। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों के एरियर भुगतान के लिए 1079 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी, इनमें एक बार 263 करोड़ दूसरी बार हाईकोर्ट से आदेश लाने वाले शिक्षकों के एरियर के लिए 11 करोड़ की धनराशि जारी की गयी थी। अब सरकार ने 419.77 करोड़ रुपये की धनराशि महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए जारी कर दिया है। इस धनराशि के जारी होने पर अब शिक्षक संगठनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। लुआक्टा के अध्यक्ष डा. मनोज पाण्डेय का कहना है कि यह शासनादेश सिर्फ शिक्षक आन्दोलनों का ही नतीजा है।
विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को सरकार ने दिखाया अंगूठा मंजूर किये गये 419.77 करोड़ रुपये में नहीं मिले गा एक भी पैसा

 

For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

एलएलबी, एलएलएम और एमएड की परीक्षाएं स्थगित


Updated on: Tue, 01 Oct 2013 01:00 AM (IST)

जागरण संवाददाता, आगरा: एक बार फिर विवि प्रशासन ने एन मौके पर एलएलबी, एलएलएम और एमएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसके चलते सोमवार को दिनभर छात्र परेशान रहे। मंगलवार से होने वाली ये परीक्षाएं अब सात अक्टूबर से होंगी। बीएड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर से ही कराई जाएंगी।

अंबेडकर विवि ने बदइंतजामी की इंतहा कर दी है। इसका खामियाजा हर बार छात्रों को भुगतना पड़ता है। विवि ने बीएड सहित एमएड, बीए एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं एक अक्टूबर से कराने का दावा किया था। परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया। मगर एक साथ तीन इम्तिहान कराने के लिए विवि प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की। ऐसे में सोमवार को बैठक के बाद परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला सुना दिया।

नई तिथि पर रजिस्ट्रार के नहीं हुए हस्ताक्षर

एलएलबी, एलएलएम और एमएड की स्थगित परीक्षाएं सात अक्टूबर से प्रस्तावित की गई हैं। मगर प्रस्तावित तिथि पर रजिस्ट्रार बीके पांडे ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। ऐसे में सात अक्टूबर से भी परीक्षा हो पाएंगी इस पर संशय है।

विवि की बीएड की परीक्षाएं आज से

वहीं बीएड सत्र 2012-13 की परीक्षाएं मंगलवार से होंगी। परीक्षा विवि परिक्षेत्र के सात जिलों में 39 नोडल सेंटर पर होंगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने सोमवार को नोडल सेंटर पर परीक्षा सामग्री भेज दी है।

प्रवेश पत्र के लिए वसूली का खेल

छात्रों ने बीएड कॉलेजों में प्रवेश पत्र के लिए वसूली के आरोप लगाए हैं। छात्रों से तीन से पांच हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। यही नहीं परीक्षा में पास कराने के नाम पर भी सौदेबाजी के आरोप लगाए जा रहे हैं।

बीएड परीक्षा कार्यक्रम

(दोपहर दो से शाम पांच बजे)

एक अक्टूबर प्रथम प्रश्नपत्र

एलएलबी, एलएलएम और एमएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बीएड की परीक्षाएं एक अक्टूबर से ही होंगी।

प्रभात रंजन, उप कुलसचिव (परीक्षा)

18 लाख से अधिक हुए आवेदन


शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए 30 सितंबर अंतिम तारीख थी। 29 हजार पदों के लिए 18,36,569 आवेदन भरे गए। एक-एक आवेदक ने 35-40 जिले तक के लिए आवेदन किया है। जिससे आवेदनों की संख्या काफी बढ़ गई है।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

शिक्षक भर्ती के लिए 40 वर्ष वाले कर सकेंगे आवेदन


हाईकोर्ट के आदेश के बाद शासन ने बढ़ाई अंतिम तिथि, 11 तक भरे जाएंगे फाॅर्म

• अमर उजाला ब्यूरो

इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के 29 हजार पदों के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी भी अब आवेदन कर सकेंगे। यह अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार से आवेदन कर सकेंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार 40 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति दे दी है। फाॅर्म भरने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। नौ अक्तूबर तक ई-चालान जमा होगा। 11 अक्तूबर तक आवेदक फाॅर्मों को पूर्ण रूप से जमा कर सकेंगे।

शिक्षक भर्ती में आयु सीमा 35 के बजाए 40 वर्ष करने की मांग अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कर रहे थे। आवेदकों का कहना था कि उन्होंने टीईटी 2011 में ही पास कर ली थी। मगर शासन स्तर से ही भर्तियां नहीं निकाली गई। इस कारण काफी संख्या में आवेदक ओवरएज हो गए। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। ऐेसे में सिर्फ 35 वर्ष तक वालों को ही आवेदन देने की छूट देना गलत है। छात्रों की समस्या को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव बनाकर भी भेजा था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली। इसी बीच कुछ छात्रों ने आयु सीमा बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। कोर्ट ने शासन से 40 वर्ष तक के छात्रों ने आवेदन लेने के निर्देश दे दिए। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि 40 वर्ष तक की आयु सीमा वाले आवेदकों के साथ ही वे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे, जो 30 सितंबर तक आवेदन नहीं कर पाए हैं।

18 लाख से अधिक हुए आवेदन

शिक्षक भर्ती के लिए 30 सितंबर अंतिम तारीख थी। जिसमें 29 हजार पदों के लिए 18,36,569 आवेदन भरे गए। नौकरी की चाहत में एक-एक आवेदक ने 35-40 जिलों के लिए आवेदन किया है। जिस वजह से आवेदनों की संख्या इतनी अधिक हुई है। 40 वर्ष तक के आवेदकों को छूट देने के बाद आवेदनों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।

लेखपालों की भर्ती निरस्त


गाजीपुर जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 में जिन अभ्यर्थियों ने लेखपाल पद के लिए आवेदन कर शुल्क जमा किया था। वे अपना शुल्क कार्यालय से प्राप्त कर लें।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में लेखपालों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती को राजस्व परिषद ने निरस्त कर दिया है। सचिव ने परीक्षा शुल्क की धनराशि को वापस करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में लेखपालों के रिक्त पदों के लिए अलग से विज्ञापन निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml