Wednesday, September 4, 2013

CTET July 2013 Result : Eligibility test finds only 10% of candidates fit to be teachers


CTET Paper1- Primary Level Pass Percentage - 11.58%
CTET Paper2- Primary Level Pass Percentage - 7.49%


Of the 286,537 candidates who appeared for paper 1, only 33,184 qualified (11.58%).  In the second paper, 590,083 candidates appeared and only 7.49% passed. The pass percentage in both the papers was higher for women compared to men.

A few days ahead of the Teacher's Day, the quality of teacher training has come under scanner, with 90% of aspiring school teachers failing to qualify the Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2013, the results of which were declared on Monday.

The competency and skill test conducted by the Central Board of Secondary Education (CBSE) for the aspiring teachers shows that of the 7.76 lakh candidates who appeared for the exam in July this year, only 77,354 qualified.

Only those candidates are given eligibility certificates who secure 60% and above marks. Last year, only 1% of the aspirants could pass the exam. A maximum of two tests can be held in a year.

There are two papers based on multiple choice questions for the CTET- paper 1 for those interested in teaching classes 1 to 5 and paper 2 for those aspiring to teach classes 6 to 8. A candidate is supposed to pass both papers if he wants to teach all these classes.

Of the 286,537 candidates who appeared for paper 1, only 33,184 qualified (11.58%).  In the second paper, 590,083 candidates appeared and only 7.49% passed. The pass percentage in both the papers was higher for women compared to men.

The CTET was introduced in 2011 by the government to improve the quality of teaching in schools after the enactment of the Right to Education Act.  Besides helping in improving the performance standards, it was aimed at sending a positive signal to all stakeholders.

The CTET certification has been made mandatory for classes I to VIII in any central government school, while the CBSE affiliated schools can either recruit teachers based on the CTET or the commensurate test conducted by the states.


News Source  / Sabhaar : Hindustan Times (3.9.13)


एक लाख शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को सौगात



एक लाख शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को सौगात

यूपी में खाद्य सुरक्षा तत्काल नहीं: अखिलेश



Click here to enlarge image
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को अब राज्य कर्मचारियों के समान वेतन मिलेगा। कैबिनेट ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दी है। इस फैसले से बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक शिक्षा महकमों के अलावा चिकित्सा शिक्षा और कृषि शिक्षा से जुड़े शिक्षण संस्थानों के तकरीबन एक लाख शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। 1कैबिनेट ने रिजवी वेतन समिति की सिफारिश को मानते हुए यह फैसला किया है। प्रस्ताव के मुताबिक सभी शिक्षण संस्थाओं में समान श्रेणी वाले पदों पर उसी तरह वेतनमान और ग्रेड पे दिया जाएगा जिस तरह राज्य कर्मचारियों को दिया जाता है। इस फैसले से शिक्षण संस्थाओं में सामान्य श्रेणी के 26 संवर्गो के शिक्षणोत्तर कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इनमें अवर अभियंता, वाहन चालक, लेखा संवर्ग, लेखा परीक्षक, लिपिक, आशुलिपिक, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट, ट्यूबवेल आपरेटर, पंप आपरेटर आदि संवर्ग शामिल हैं।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार तत्काल यूपी में खाद्य सुरक्षा लागू नहीं करेगी। खाद्य सुरक्षा को लागू करने से भारी आर्थिक बोझ बढ़ेगा जिसे सरकार वर्तमान में वहन करने की स्थिति में नहीं है।1मुख्यमंत्री ने यह बात कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि राशन सामग्री के परिवहन और अन्य बिन्दुओं को लेकर सरकार पहले आकलन करेगी फिर इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली और हरियाणा सहित कई राज्यों ने खाद्य सुरक्षा को लागू कर दिया है। ऐसे में प्रदेश सरकार पर खाद्य सुरक्षा को लागू करने का दबाव बढ़ गया है।1एयरपोर्ट बनाने का रास्ता साफ1प्रदेश सरकार ने अपनी ओर से मुरादाबाद, मेरठ, फैजाबाद और सैफई में एयरपोर्ट स्थापित करने का रास्ता साफ कर दिया है। राज्य सरकार ने इन चारों स्थानों की हवाई पट्टियों को जस का तस एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपने का निर्णय किया है। 1कैबिनेट ने मंगलवार को फैजाबाद और मुरादाबाद की हवाई पट्टियों के लिए अतिरिक्त नि:शुल्क एवं समस्त भार मुक्त भूमि भारत सरकार को उपलब्ध कराने का निर्णय भी किया। इसके अलावा मेरठ स्थिति डा. भीमराव अम्बेडकर हवाई पट्टी को भी जस का तस एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।1बताते चलें कि मेरठ में एयरपोर्ट की स्थापना के लिए एएआइ ने अतिरिक्त भूमि मी मांग की थी लेकिन प्रदेश सरकार ने अधिग्रहण पर आने वाले खर्च का आधा भार ग्रहण करने का प्रस्ताव किया था जिस पर एएआइ का जवाब अभी अपेक्षित है। इस बीच एएआइ ने राज्य सरकार से कहा कि फिलहाल उसे हवाई पट्टी यथास्थिति में ही सौंप दी जाए। 1प्रदेश के चार महानगरों इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर नगर एवं गाजि़याबाद में अत्याधुनिक सुविधायुक्त कंट्रोल रूम की स्थापना को मंजूरी। प्रत्येक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम को 75 नए चार पहिया वाहन एवं मोटर साइकिल जीपीएस प्रणाली युक्त उपलब्ध कराई जाएगी। 1सचिवालय कर्मियों पर मेहरबानी : सचिवालय के सहायक समीक्षा अधिकारियों का ग्रेड वेतन बढ़ाने के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भत्ते में इजाफे का फैसला किया है। इस फैसले से लगभग सवा चार सौ कर्मचारी लाभान्वित होंगे। सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भत्ते बढ़ाए गए है। इस निर्णय से चतुर्थ श्रेणी के लगभग 1500 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। झांसी विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ा : कैबिनेट ने मंगलवार को झांसी विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। दायरा बढ़ने की वजह से प्राधिकरण की जद में 62 गांव और शामिल होंगे। 1अन्य फैसले : शहरों के विकास के लिए नगरीय निकायों, विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद को स्टांप एवं निबंधन विभाग द्वारा सीधे तौर पर दी जाने वाली दो फीसदी स्टाम्प ड्यूटी की मौजूदा व्यवस्था को समाप्त कर उसे सरकारी खजाने में जमा कर बजट के माध्यम से धन आवंटित करने की व्यवस्था मंजूर। दूसरे विश्वयुद्ध के प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक या उनकी विधवाओं की पेंशन को 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति माह करने फैसला किया गया है।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

पुलिस भर्ती का रास्ता खुला


एक महीने में बंटेंगे साड़ी-कंबल166400 दारोगाओं की होगी भर्ती

एक महीने में बंटेंगे साड़ी-कंबल166400 दारोगाओं की होगी भर्ती

70 की उम्र तक नियुक्त होंगे संविदा शिक्षक1कैबिनेट ने प्रदेश के छह पुराने राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में सेवानिवृत्त चिकित्सा शिक्षकों को संविदा पर नियुक्तकिए जाने की अधिकतम आयु सीमा को 65 से बढ़ाकर 70 वर्ष करने का फैसला किया है। इस फैसले से आगरा, झांसी, कानपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद और गोरखपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रिटायरमेंट के बाद संविदा पर रखे गए शिक्षक लाभान्वित होंगे। जालौन, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ व कन्नौज में स्थापित मेडिकल कॉलेजों में सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर भर्ती करने की अधिकतम आयु को सरकार पहले ही 70 वर्ष कर चुकी है। 16


Click here to enlarge image
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश नई पुलिस भर्ती का रास्ता खुल गया है, जो पुलिस बलों की कमी दूर करने की दिशा में एक जरूरी कदम है। प्रदेश की कैबिनेट ने बीपीएल कार्ड धारक गरीब महिलाओं को साड़ी और वृद्धों को कम्बल बांटने पर भी मुहर लगा दी है। 1यह लोकलुभावन फैसला एक माह में लागू करने की कोशिश होगी ताकि अगर समय से पहले लोकसभा चुनाव घोषित हो जाए तो साड़ी कम्बल बांटने की मुहिम चुनाव आचार संहिता में न फंस जाए। 1कैबिनेट ने पुलिस सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी जिससे पुलिस उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर की रुकी हुई सीधी भर्ती नये सिरे से प्रारंभ होगी। इस निर्णय से फायर सर्विस, पीएसी और पुलिस के समकक्ष पदों की सेवा नियमावली में एकरूपता भी आ गयी है जिससे प्रोन्नति की राह आसान होगी। कुल मिलाकर 6400 दरोगाओं की भर्ती एक नियमावली से होगी। सरकार ने भूख मुक्ति एवं जीवन रक्षा गारंटी नामक योजना का ऐलान पहले किया था, साडी-कम्बल बांटना इसी कार्यक्रम का हिस्सा है। इसके लिए जरूरी संसाधन जुटा लिये गए हैं। कैबिनेट ने इस संबंध में 19 मार्च, 2013 को जारी शासनादेश में संशोधन कर दिए हैं। अन्य फैसले-11। 1

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

नोकिया पर कब्जा माइक्रोसॉफ्ट का



Click here to enlarge image
मुंबई, प्रेट्र : अमेरिकी तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने 7.2 अरब डॉलर यानी 5.44 अरब यूरो (करीब 489 अरब रुपये) में फिनलैंड स्थित नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार के अधिग्रहण का समझौता किया है। तेजी से बढ़ते मोबाइल बाजार में सैमसंग और एप्पल के प्रभुत्व को चुनौती देने की रणनीति के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने यह सौदा किया है। यह सौदा वर्ष 2014 की पहली तिमाही में पूरा होगा।1सौदे के तहत माइक्रोसॉफ्ट नोकिया के डिवाइस कारोबार के लिए 3.79 अरब यूरो और पेटेंट अधिकारों के लिए 1.65 अरब यूरो का भुगतान करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बाल्मर ने कहा कि भविष्य के नजरिये से यह सौदा एक साहसिक कदम है। दोनों कंपनियों के कर्मचारियों, शेयरधारकों और उपभोक्ताओं सभी के लिए लाभदायक है। हाल के सालों में मोबाइल फोन बाजार का यह दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने हैंडसेट कंपनी मोटोरोला को खरीदा था। कारोबारी क्षेत्र में नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट पहले से ही काफी करीब रहे हैं। नोकिया के स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर्स को सबसे ज्यादा सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं। इस अधिग्रहण के बाद नोकिया के पास केवल नेटवर्क इक्विपमेंट कारोबार रह जाएगा। संबंधित खबरें-15। 1मुंबई, प्रेट्र : अमेरिकी तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने 7.2 अरब डॉलर यानी 5.44 अरब यूरो (करीब 489 अरब रुपये) में फिनलैंड स्थित नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार के अधिग्रहण का समझौता किया है। तेजी से बढ़ते मोबाइल बाजार में सैमसंग और एप्पल के प्रभुत्व को चुनौती देने की रणनीति के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने यह सौदा किया है। यह सौदा वर्ष 2014 की पहली तिमाही में पूरा होगा।1सौदे के तहत माइक्रोसॉफ्ट नोकिया के डिवाइस कारोबार के लिए 3.79 अरब यूरो और पेटेंट अधिकारों के लिए 1.65 अरब यूरो का भुगतान करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बाल्मर ने कहा कि भविष्य के नजरिये से यह सौदा एक साहसिक कदम है। दोनों कंपनियों के कर्मचारियों, शेयरधारकों और उपभोक्ताओं सभी के लिए लाभदायक है। हाल के सालों में मोबाइल फोन बाजार का यह दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने हैंडसेट कंपनी मोटोरोला को खरीदा था। कारोबारी क्षेत्र में नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट पहले से ही काफी करीब रहे हैं। नोकिया के स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर्स को सबसे ज्यादा सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं। इस अधिग्रहण के बाद नोकिया के पास केवल नेटवर्क इक्विपमेंट कारोबार रह जाएगा। संबंधित खबरें-15। 1


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Upper Primary Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती में कृपांक ने फंसाया नया पेच



इलाहाबाद विरष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथिमक स्कूलों में 29,334 विज्ञान और गणित विषय के सहायक अध्यापकों की भर्ती में एक और पेच फंसता नजर आ रहा है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में श्रेणी का जिंक्र नहीं होने के कारण हजारों छात्रों को नुकसान हो रहा है। अंकपत्र में कई छात्रों को कृपांक के चलते फस्ट डिवीजन मिल गई है लेकिन उनके प्राप्तांक प्रथम श्रेणी के नहीं हैं।


वर्ष 2011 में कानपुर विवि से बीएड करने वाले छात्र सुरेंद्र और 2008-09 सत्र में बीएड करने वाले आशीष को थ्योरी में 600 में से 359 अंक मिले हैं, जो प्रथम श्रेणी से एक अंक कम है। कानपुर विवि ने इन्हें कृपांक के रूप में एक अंक देकर प्रथम श्रेणी का अंकपत्र दिया है। ठीक यही िस्थित अवध विश्वविद्यालय से 2009 में बीएड करने वाले सिच्चदानंद शुक्ल की है। उन्हें 600 में से 359 अंक मिलने पर विश्वविद्यालय ने प्रथम श्रेणी का सिर्टिफकेट जारी किया है।
यिद इन अभ्यिर्थयों का प्रतिशत जोड़ा जाए तो 59.83 फीसदी ही आएगा। शासनादेश के अनुसार उच्च प्राथिमक स्कूलों में भर्ती के लिए प्रशिक्षण योग्यता बीटीसी या बीएड में थ्योरी और प्रैक्टिकल में फर्स्ट डिवीजन है तो 12-12 नंबर मिलेंगे। सेकेंड डिवीजन में 6-6 और थर्ड डिवीजन पर 3-3 नंबर मिलेंगे।
इसी के आधार पर मेरिट का निर्धारण होगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन आवेदन के प्रोफार्मा में प्रतिशत का कॉलम दिया है। अब यदि ये छात्र प्रतिशत का जिंक्र करते हैं तो वे द्वितीय श्रेणी में माने जाएंगे और 12 की बजाय 6 अंक ही मिलेंगे।
इससे उनकी मेरिट प्रभावित होगी और नियुक्ति की संभावना भी कम हो जाएगी। सुरेंद्र, आशीष और सिच्चदानंद जैसे हजारों अभ्यिर्थयों ने सरकार से वेबसाइट में जरूरी संशोधन करते हुए श्रेणी का कॉलम भी शामिल करने की मांग की है

News Sabhaar : livehindustan.com ( 3.9.13)

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Tuesday, September 3, 2013

UP JOBS : बदल गया उर्दू शिक्षकों की भर्ती का ऑनलाइन आवेदन

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप बदल देने से हड़कंप मच गया है। आवेदकों ने आरोप लगाया है कि 24 अगस्त को बिना किसी सूचना के आवेदन का प्रारूप बदल दिया गया। नए प्रारूप पर आवेदन करना है या नहीं इसे स्पष्ट नहीं किया गया है। इस नाते 20 अगस्त तक आवेदन करने वालों को फार्म निरस्त होने का भय सता रहा है।
इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि आवेदकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जा रहा है। इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय कर लिया जाएगा।
  
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले पात्र माने गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदक किसी भी जिले में आवेदन कर सकता है। आवेदकों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए 20 अगस्त तक जो प्रारूप था, उसे 24 अगस्त को बदल दिया गया।
नए प्रारूप में प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक नंबर अलग-अलग भरने की व्यवस्था कर दी गई, जबकि पहले ऐसा नहीं था। इससे 20 अगस्त के पहले जितने लोगों ने आवेदन किए हैं, उनके फार्म निरस्त होने का खतरा है या फिर उनका कम अंक जुड़ेगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा कहते हैं कि आवेदन का प्रारूप बदला जरूर गया है, लेकिन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पूर्व में किए गए आवेदन पर विचार किया जा रहा है।
अदीब के भी जोड़े जा सकते हैं नंबर
उर्दू शिक्षकों की भर्ती में अभी तक 11 अगस्त 1997 से पूर्व अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल के अंक जोड़ने की व्यवस्था दी गई है।
माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है। पर आवेदकों ने मांग की है कि अदीब को हाईस्कूल के समकक्ष मानते हुए इसके नंबर मेरिट में जोड़े जाएं।
मसलन, यदि अभ्यर्थी ने हाईस्कूल किसी बोर्ड से किया है और आवेदन में उसके नंबर भरता है तो उसे जोड़ा जाए। साथ ही यदि किसी ने अदीब कर रखा है व उसका नंबर भरता है तो मेरिट में इसका नंबर जोड़ा जाना चाहिए।
बेसिक शिक्षा विभाग इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस संबंध में संबंधित विभागों से राय मांगी गई है। इसके बाद इस पर निर्णय किया जा सकता है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

News : स्कूल बंक करने वाले शिक्षकों को पकड़ने के लिए GPS को सरकार की मंजूरी

भोपाल। मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश सर्वशिक्षा अभियान मिशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों के अलावा समिति के अशासकीय सदस्य श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती लता वानखेड़े और सुश्री रमा पंड्या भी उपस्थित थीं।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शुरु किए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट का भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इसके अमल के लिए कार्यवाही कर रहा है। मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

दारोगा भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से शुरू

दारोगा भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से शुरू

अब पुलिस का चेहरा बदलने की कवायद 1सर्वोच्च न्यायालय ने पुलिस में बदलाव के लिए रिबेरो कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के साथ ही पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की याचिका पर राज्य सरकार से कई अपेक्षाएं की है। मुख्य सचिव ने इस सिलसिले में बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिया कि वह जल्द बदलाव करेंगे। लिहाजा पुलिस बदलाव के लिए भी कई प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। यह प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकता है। 20


Click here to enlarge image
लखनऊ : दारोगा भर्ती प्रक्रिया में संशोधन का प्रस्ताव मंगलवार को होने वाली कैबिनेट में आ सकता है। उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर (दरोगा) सीधी भर्ती-2011 में अदालती हस्तक्षेप के बाद पुरानी प्रक्रिया निरस्त कर नये सिरे से भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव में छह हजार से अधिक उपनिरीक्षकों की सीधी भर्ती की योजना है। 1 सोमवार को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने इस सिलसिले में प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव के साथ एक बैठक में संभावित बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया। वर्ष 2011 में उपनिरीक्षक के करीब चार हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें शारीरिक अर्हता के लिए दस किलोमीटर की दौड़ पार करना निर्धारित किया गया था। पिछले साल जब दौड़ लगाते समय फैजाबाद के एक अभ्यर्थी की जान चली गयी तो सरकार ने प्रक्रिया में संशोधन किया। तब दौड़ की दूरी 4.8 किलोमीटर तय की गयी। कैबिनेट में यह प्रस्ताव आया और इसे पारित कर दिया गया। भर्ती प्रक्रिया में संशोधन के बाद दस किलोमीटर की दौड़ उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के बीच में संशोधन करना ठीक नहीं है। इस प्रक्रिया को बदलने के साथ ही भर्ती पर रोक लग गयी। अब शासन ने 4.8 किलोमीटर दौड़ की प्रक्रिया के साथ सीधी भर्ती-2011 के चार हजार पदों और नये 2000 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की योजना तैयार की है। सूत्रों का कहना है कि इसमें उन अभ्यर्थियों को भी छूट देने की योजना बनाई जा रही है जो दस किलोमीटर की दौड़ पार कर चुके हैं। 1लखनऊ : दारोगा भर्ती प्रक्रिया में संशोधन का प्रस्ताव मंगलवार को होने वाली कैबिनेट में आ सकता है। उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर (दरोगा) सीधी भर्ती-2011 में अदालती हस्तक्षेप के बाद पुरानी प्रक्रिया निरस्त कर नये सिरे से भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव में छह हजार से अधिक उपनिरीक्षकों की सीधी भर्ती की योजना है। 1 सोमवार को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने इस सिलसिले में प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव के साथ एक बैठक में संभावित बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया। वर्ष 2011 में उपनिरीक्षक के करीब चार हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें शारीरिक अर्हता के लिए दस किलोमीटर की दौड़ पार करना निर्धारित किया गया था। पिछले साल जब दौड़ लगाते समय फैजाबाद के एक अभ्यर्थी की जान चली गयी तो सरकार ने प्रक्रिया में संशोधन किया। तब दौड़ की दूरी 4.8 किलोमीटर तय की गयी। कैबिनेट में यह प्रस्ताव आया और इसे पारित कर दिया गया। भर्ती प्रक्रिया में संशोधन के बाद दस किलोमीटर की दौड़ उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के बीच में संशोधन करना ठीक नहीं है। इस प्रक्रिया को बदलने के साथ ही भर्ती पर रोक लग गयी। अब शासन ने 4.8 किलोमीटर दौड़ की प्रक्रिया के साथ सीधी भर्ती-2011 के चार हजार पदों और नये 2000 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की योजना तैयार की है। सूत्रों का कहना है कि इसमें उन अभ्यर्थियों को भी छूट देने की योजना बनाई जा रही है जो दस किलोमीटर की दौड़ पार कर चुके हैं। 1


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml